लखनऊ (उ.प्र.) : लुप्त होती सिंधी भाषा,कला,साहित्य, संस्कृति व व्यंजनो को बचाने के लिए देश की सिंधी पंचायतों व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से प्रत्येक घरो मे एक अभियान चला कर समाज में जागरूकता पैदा की जाए इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से की जायेगी इसके लिए सिंधी परिवारों में एक संकल्प पत्र भरवाया जायेगा इसके लिए सभी सिंधी सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग लिया जाएगा यह मुहीम 20 जुलाई गुरुवार से शुरू की जाएगी यह जानकारी उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने दी उन्होंने बताया कि सिंधियत को कायम रखने के लिए पंचायतों के माध्यम से घर घर मुहीम चलाई जायेगी इसका शुभारंभ अयोध्या से होगा अयोध्या मे सिंधी समाज की 17 पंचायत है उन्होंने कहा कि यह मुहीम अगस्त माह से पूरे प्रदेश में भी चलाई जाएगी संकल्प पत्र में घर के सभी सदस्य एक दूसरे से सिंधी भाषा में ही वार्ता करे, घर की रसोई में सिंधी व्यंजन भी बने, शादी व अन्य मांगलिक कार्यों मे सिंधी गीतो व डांडिया नृत्य (छेज) का आयोजन हो का संकल्प दिलाया जायेगा ताकि सिंधी भाषा,कला, संस्कृति व खान पान कायम रहे।