सहज शिक्षा और संस्कार सामाजिक दायित्व – संतराम जेठमलानी

बिलासपुर –:::समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा प्रति वर्ष नव शिक्षा सत्र आगमन पर भिन्न भिन्न शालाओं में जाकर नब आगंतुक और पिछली कक्षा से उत्तीर्ण होकर आए विद्यार्थियों का अभिनंदन कर शिक्षा के प्रति जागरूकता का भाव संचारित करती है इसी अवसर पर आज बिलासा ताल के उस पार शहर के अंतिम छोर पर स्थित पिछड़ी बस्ती केआनंद मार्ग स्कूल के नौनिहालों के मध्य विभिन्न मिष्ठान चाकलेट गुब्बारे आदि भेंट कर शाला में उनकास्वागत करते हुए संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए शासन प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संस्थाओ का भी दायित्व है और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण इस अत्यन्त पिछड़ी बस्ती में स्थित यह आंनद मार्ग स्कूल है जिसने कम आय वर्ग वाले परिवारों के करीब 300 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर आचार्य चित्रप्रभानंद अवधूत , प्राचार्य राजेश गुप्ता , शिक्षक गण नागेश , प्रभा देव सर व शाला स्टाफ के साथ साथ हंगर फ्री बिलासपुर से मनोज सरवानी व महेंद्र माखीजा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।