लखनऊ (उ.प्र.) : सिंधी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उनके सरकारी आवास पर मिला और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया व एक ज्ञापन सौंपा राष्ट्रीय सिंधी समाज उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सतीश अठवानी के नेतृत्व में अयोध्या व गोंडा सिंधी समाज के प्रमुख लोग मिले अयोध्या सरयू नदी के तट पर प्रभु झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान उपलब्ध कराना प्रतिमा का खर्च अयोध्या का स्वयं सिंधी समाज करेगा व आगामी अगस्त माह में प्रभु झूलेलाल महोत्सव गोंडा के कार्यक्रम में श्री पाठक को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया दोनो मांगों पर उन्होंने समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया श्री अठवानी ने कहा कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव के पूर्व उत्तर प्रदेश सिंधी समाज का एक सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी, सुशील रायतानी, गिरधर गोपाल, मुकेश धनकानी,केशव ठक्कुर, सुमित रायतानी आदि मौजूद थे।