बिलासपुर : धन धन श्री गुरु हरकिशन साहेब जी के प्रकाश गुरुपुरब के उपलक्ष्य में 11-07-2023 को 1 श्री जपजी साहेब जी का अखंड पाठ हिंदी में 13 घंटो के लिए आरंभ किया जायेगा। पाठ आरम्भ : 11 जुलाई सुबह 7:30 बजे। भोग साहेब : 11 जुलाई रात 8:30 बजे। सारि साध संगत से विनती है कि, इन 13 घंटो के अखंड पाठ में आप सब संगत अपनी सेवा जरूर दे, ओर गुरु घर मे हाज़री भर कर गुरुनानक देव जी की खुशियाँ प्राप्त करे। स्थान :-धन गुरुनानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहेब जी अदि अम्मा ग्रुप बिलासपुर(छ:ग) ।