कश्यप कॉलोनी में प्रारंभ हुआ सुखमनी साहिब चालिहा महोत्सव।

बिलासपुर : सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी का अवतरण दिवस चैत्र माह में पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है किंतु प्राचीन सभ्यता के अनुसार वर्ष में एक बार चालिस दिवसीय अखंड ज्योत प्रज्वलित कर चालिहा महोत्सव भी अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इसी कड़ी में पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी स्थित सिंधूधाम गुरुद्वारा में महिला विंग द्वारा भगवान श्री झूलेलाल एवं सुखमनी साहिब का चालिहा महोत्सव 5 तारीख को अखंड ज्योत प्रज्वलित करके प्रारंभ किया गया पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने बताया की महिला विंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समय-समय पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा महिला विंग की अध्यक्ष रेशमा निहलानी एवं गुरुद्वारा प्रमुख सेवादारी भारती वाधवानी के अनुसार पूरे 40 दिन प्रतिदिन संध्या 4:00 बजे सुखमनी साहिब का सामूहिक रूप से पाठ किया जाएगा इसी क्रम में 7 तारीख को 51 श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक जपजी पाठ किया गया एवं दोपहर में भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसे बडे़ श्रद्धा भाव से श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया.प्रारंभ हुए इस चालिहा महोत्सव के अवसर पर पंचायत के सोभराज कोटवानी, धनराज आहूजा, अमर लालवानी, रूपचंद चौधरी, रमेश मेघानी,कन्हैया आहूजा, महेश वाधवानी,अजीत थावरानी, राजकुमार मनसुखानी, हरदास असवानी, अशोक वरल्यानी महिला विंग की रजनी बजाज, बरखा भागवानी, नव्या वाधवानी,दिव्या चेलानी,मान्या मेघानी ,आशा वलेचा, रूपल चंदवानी, वर्षा वाधवानी एवं समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।