पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर का चुनाव में सुरेश सिदारा को मिल रहा है लोगों का जनसमर्थन।

बिलासपुर : पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर का चुनाव 16 जुलाई को होगा 10 जुलाई को नामांकन लिया जाएगा 11 को जमा किया जाएगा 13 को वापसी है एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 16 जुलाई को मतदान होगा 11:00 से 2:00 श्री झूलेलाल मंगल धाम तिफरा में जिनको चुनाव लड़ना है, उन्होंने अभी से ही प्रचार प्रसार करना जन संपर्क करना शुरू कर दिया है, क्योंकि नामांकन वापसी के बाद दो ही दिन बचते हैं और इतने बड़े बिलासपुर क्षेत्र में 15 वार्ड पंचायतों में 485 मतदाताओं से कैसे मिल पाएंगे इसलिए अभी से हि वार्ड स्तर पर पंचायत के सदस्यों की बैठक कर उनसे जनसमर्थन मांगना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में इस चुनाव में लड़ने के लिए सामने आए हैं। उम्मीदवार सुरेश सिदारा इन्होंने अपना घोषणापत्र भी लांच कर दिया है और जनहित की कई सारी घोषणाएं उन्होंने की है अभी तक अन्य किसी उम्मीदवार ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है सुरेश ने बता दिया है कि वह चुनाव जीतने के बाद क्या-क्या कार्य करेंगे समाज हित के क्या-क्या कार्य होंगे समाज को और कैसे संगठित कर मजबूत कर आगे बढ़ाया जाएगा युवा विंग महिला विंग के साथ मिलकर कार्य किए जाएंगे जनहित की कई योजनाएं हैं समाज हित के कई कार्यक्रम हैं जो चुनाव जीतने के बाद पूरा करेंगे उनका एक ही सवाल है बदलाव होना चाहिए प्रकृति का नियम है बदलाव जिस तरह बिलासपुर विधानसभा में पिछले बार बदलाव हुआ था। 20 साल से चुनाव जीतने वाले अमर अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ा था प्रथम बार ही चुनाव लड़ने वाले शैलेष पांडे ने विजय श्री का ताज पहना था क्योंकि जनता भी बदलाव चाहती थी और सुरेश का कहना है कि यहां पर भी वैसा ही होगा यहां पर भी लोग बदलाव चाहते हैं और भारी जन समर्थन के साथ बड़ों के आशीर्वाद के साथ वह भी विजयश्री प्राप्त करेंगे उन्होंने बताया कि जनता ने और अपनी वार्ड पंचायत के सदस्यों के आदेश के अनुसार ही वह चुनाव मैदान में उतरे हैं उन्होंने ही प्रस्ताव पास करके मुझे आगे भेजा है हमारी लड़ाई सामने वाले से नहीं हैं हमारी लड़ाई मुद्दों से हैं वैचारिक मतभेद हैं पर मनभेद नहीं है सामने वाला उम्मीदवार भी हमारा बड़ा भाई है हम उसका आज भी उतना ही सम्मान करते हैं जितना कल करते थे और आगे भी उतना ही सम्मान करते रहेंगे वैचारिक मतभेद हैं बाकी समाज हित के लिए सब मिलकर कार्य करेंगे हार जीत अपनी जगह है व समाज सबसे पहले सर्वोपरि है विगत 30 साल से समाज सेवा में सक्रिय हैं जिसका लाभ मुझे आज मिल रहा है। मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी हैं सफल व्यवसाई हैं अब देखना है कि 16 तारीख को सुरेश भाई कितने वोटों से विजय श्री प्राप्त करते हैं।