बिलासपुर : बिलासपुर प्रेस क्लब की बुलाई गई आमसभा बुधवार को बिना किसी विवाद के संपन्न हो गई। सुबह 11:00 प्रेस ट्रस्ट भवन ईदगाह चौक में आम सभा की शुरुआत की गई। प्रेस क्लब के सदस्यों की कम उपस्थिति को देखते हुए कोरम का अभाव मानकर आधे घंटे के लिए सभा स्थगित कर दी गई। पुनः 11:30 बजे सभा की बैठक शुरू हुई जिसमें सचिव इरशाद अली ने कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर के जरिए अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई सहित कार्यकारिणी को उपलब्ध कराए गए खर्च के ब्यौरे को सदस्यों के सामने पढ़कर सुनाया। विभिन्न कार्यों में किए गए खर्चों को लोगों ने सुना और बिना किसी टीका टिप्पणी के उसे स्वीकार करते हुए सभा ने अपनी सहमति प्रदान कर दी। इसी दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों की मांग पर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई चुनाव कराने के लिए सहमत हो गए और सभा के दौरान ही उन्होंने दो-तीन दिनों के अंदर कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव कराने की घोषणा करने की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त आमसभा में किसी अन्य एजेंडे या प्रस्ताव पर किसी तरह की चर्चा नही की गई।सभा की समाप्ति के पूर्व यहां बिलासपुर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य व इवनिंग टाइम्स के सम्पादक श्री नथमल शर्मा की पत्नी श्रीमती विमला शर्मा का 62 वर्ष की आयु में आज सुबह जोधपुर में निधन हो जाने की सूचना पर 2 मिनट का मौन रहकर प्रेस क्लब परिवार ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष विनीत चौहान,सहसचिव भूपेश ओझा, कार्यकारिणी सदस्य ऋतु साहू के अलावा यहां प्रेस क्लब के अधिकांश सदस्य मौजूद रहे।