सब्जी बेचने वाली की बेटी ने पहली बार में ही पास की सीए की परीक्षा।

खेरालू (गुजरात) : शहर और खेरालु सिंधी समुदाय का गौरव खेरालू शहर में थोक और खुदरा सब्जियों का कारोबार करते हैं। एच। वेजीटा और कृष्णा रेडीमेड और फुटवियर के मालिक श्री परेशभाई ठक्कर की बेटी श्री आशाबेन ठक्कर ने पहले ट्रायल में सीए परीक्षा पास कर ली है। खेरालू शहर में सिंधी समुदाय के लड़के पढ़ाई पर कम ध्यान देते थे लेकिन अब नई पीढ़ी बिजनेस छोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाना चाहती है. हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया की 2023 की परीक्षा आशाबेन परेशभाई ठक्कर ने दी थी। लोग दो-तीन ट्रायल देने के बाद इस परीक्षा को पास कर लेते हैं। उस समय आशाबेन के परिवार के सहयोग और आशाबेन की कड़ी मेहनत और उत्साह से उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पहले ही ट्रायल में पास कर ली और खेरालु शहर और खेरालु सिंधी समुदाय को गौरवान्वित किया। खेरालू सिंधी समाज और विसनगर सिंधी समाज को खूब प्रगति करने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं।