विशाल नावानी/बालाघाट
16 जुलाई दिन रविवार से प्रारम्भ होने वाले भगवान श्री झूलेलाल जी के चालियां को
बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है सिंधी समाज के आरधय भगवान झूलेलाल जी का चालिहा महोत्सव के बारे में
श्री झुलेलाल सेवा समीति बालाघाट
के अध्यक्ष श्री ओम चावलानी जी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह कार्यक्रम
श्री ठकुर महेश लाल जी के सानिध्य में होता आ रहा है
श्री भगवान झूलेलाल मंदिर वरुण धाम में
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
प्रथम दिन दिनांक 16 जुलाई को
प्रातः 8:00 दरियाह शांह पर जाकर भगवान झूलेलाल जी की पूजा अर्चना की जाएगी एवं श्री भगवान झूलेलाल मंदिर में प्रातः 10:30 अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी एवं व्रत धारी अपने व्रत का संकल्प लेंगे तत्पश्चात महा आरती महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा वह प्रतिदिन 40 दिनों तक प्रातः 9:00 एवं संध्या 7:30 बजे जल ज्योति साहेब की आरती किर्तन पल्लव का आयोजन किया जाएगा
वह 40 दिनों तक प्रति दिन अस्पताल एवं अन्य स्थानों पर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाया जाएगा वह वह घर-घर चालिसा पाठ किए जाएंगे
प्रत्येक रविवार को दरियाहा शांह मोती तलाव तक पूज्य बहेराणा सेवा की जायेंगी जहां सभी भक्तजन दरियाहा शांह पर भगवान झूलेलाल जी से प्रार्थना अर्चना करेंगे
इसी तरह बालाघाट के
अन्य स्थान.
श्री प्रेम प्रकाश आश्रम
श्री झूलेलाल मंदिर सिंधु भवन
श्री बाबा रामदास दरबार मैं भी चालिया महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसका समापन दिनांक 24 अगस्त को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा !!
श्री झूलेलाल सेवा समिति के समस्त सदस्यों ने आप सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन किया है कि इस महोत्सव में सम्मिलित होकर भगवान झूलेलाल जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे!