बिलासपुर : सिंधी समाज के ईष्ट देवता साईं झूलेलाल भगवान का चालिहा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मसानगंज भाई भगवानदास दरबार में अखंड ज्योति जलाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम गुरुद्वारे के सेवादार भाई अमर रूपानी द्वारा शाम 5 बजे भजन कीर्तन आरंभ किया गया उन्होंने कहा साई झूलेलाल जल के देवता वरुण देव के अवतार है जब हिंदुओ पर संकट आया तब उन्होंने दरियाशाह नदी पर जाकर भगवान को पुकारा और कहा हमारी रक्षा करो तब आकाशवाणी हुई कि मैं अवतार ले कर आऊंगा तब हिंदुओ ने कहा आप अभी आईए नही तो हम यही बैठकर आप की पूजा आराधना करेगे तत्पश्चात 40 दिन बाद साई झूलेलाल भगवान प्रगट हुए और जुल्मी बादशाह से संगत की रक्षा की तब से चालीहा साहब की परंपरा शुरू हुई आकर में 6:30 बजे आरती अरदास एवं पल्लव पाया गया एवम प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर समाज के गणमान्य नागरिक माताएं बहने बच्चे उपस्थित थे।