बिलासपुर शहर की सभी पंद्रह पूज्य सिंधी वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष एवम मतदाताओं,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में मुझे प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी भाइयों और सभी मतदाताओं को जिन्होंने अपने मत का उपयोग किया और इस लोकतंत्र को ओर मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया सभी भाई बहनों एवं वरिष्ठ जन जिन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया प्यार दिया व सम्मान दिया वं शांतिपूर्ण
ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने वाले आदरणीय चुनाव अधिकारी सर्वश्री वीके खत्री,मुरली नेभानी और प्रभाकर मोटवानी जी आप सभी का मैं हृदय से आभारी हूं।
वोटों की गिनती में
मैं अवश्य पीछे हुआ पर लोकतंत्र जीत गया समाज के, लोगों ने शत प्रतिशत मतदान करके साबित कर दिया कि समाज को चुनाव से कोई गुरेज़ नहीं है।
कुछ अतिउत्साही कार्यकर्ताओं की वजह से न चाहते हुए भी अप्रिय क्षण आए उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं पर सब कुछ जिस गरिमा के साथ हुआ उसके आगे ये थोड़े से क्षण भूल जाने योग्य हैं
चुनाव संपन्न हुआ
सेवा कार्य जारी रहेंगे सेवा कार्य जब तक जीवन है चलता रहेगा समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ मिलकर सेवा कार्य करता रहूंगा हमेशा समाज के लिए सेवा कार्यों में तत्पर रहूंगा