श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव महायज्ञ का शुभारंभ।

लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : सिंधी समाज की तपस्या तथा भक्ति का महापर्व श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव ब्रत का शुभारंभ दिनांक 17 जुलाई से उदासीन महापुरषो के गद्दीनशींन पवित्र स्थल श्री सच खंड धाम उदासीन आश्रम देवालय कालोनी के तत्वावधान महंत स्वामी कमलदास उदासीन जी के सानिध्य में प्रारंभ होने जा रहा। 17 जुलाई को सुबह 10 बजे श्री झूलेलाल धाम सिन्धु भवन में सर्व प्रथम श्री झूलेलाल जी का पूजन के पश्चात चालीसा दिवसीय अखंड पवित्र ज्योति प्रज्वलित के साथ इस चालीसा महोत्सव ब्रत का शुभारंभ होगा इस चालीसा महोत्सव की अखंड ज्योति को प्रज्ज्वलित के उपरांत मनोकामना पूर्ण चालीसा ब्रत प्रारंभ होगा। व्रतधारियों को संकल्प बंधन बांधे जायेगे। इस महापर्व को यदि इसको महायज्ञ कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस चालीसा महोत्सव महायज्ञ के आयोजक श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव परिवार के सदस्यों के उपस्थिति में सम्पूर्ण कार्यक्रमो का आयोजन होगा। श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव परिवार सभी रीवा सिन्धी समाज के धर्म प्रिय परिवारों से निवेदन करता है की सम्पूर्ण आयोजित कार्यक्रमो एवं रोजाना रात्रि आरती महापल्लव पर ठीक 9 से 9:30 बजे तक अपनी उपस्थिति अवश्य प्रदान करे। श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव के दौरान शुक्रवार (थारू)को शाम को कोई भी भक्त किसी दिन भी बहराने की पूजा करवा सकता है। श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव महायज्ञ का समापन 26 अगस्त भव्य रूप से किया जाएगा।