संत लाल साई जी का दिव्या सत्संग पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी मे आयोजित किया गया इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर में होने जा रहे चुनाव के उम्मीदवार धनराज आहुजा ने अपने सहयोगियों के साथ पंचायत भवन पहुंचकर संत लाल साई जी का भव्य स्वागत किया वह चुनाव में विजय श्री मिले उसके लिए आशीर्वाद लिया इस अवसर पर संत लाल साई जी ने धनराज आहुजा का छाल पहनाकर सम्मान किया अन्य लोगों ने भी साई जी का स्वागत किया इनमें प्रमुख हैं श्री झूलेलाल मंगलम समिति के अध्यक्ष हरीश भागवानी, रमेश लालवानी, राजा जेसवानी पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी,रूपचंद चौधरी, बल्लू भगतानी, सुनील लालवानी व अन्य कई लोग शामिल थे