40 दिवसीयश्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव 19 जुलाई से ‌श्रदा भक्ति उत्साह उमंग के साथ मनाया जाएगा

बिलासपुर:- 40 दिवसीय श्री झूलेलाल सांईं का चालिहा महोत्सव आज 19 जुलाई से 28 अगस्त तक स्थानीय श्री मोटूमल भीमनानी ( सेवा सदन) धर्मशाला गोल बाजार में श्रद्धा भक्ति उत्साह उमंग के साथ मनाया जाएगा!

श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि….

श्री वरुण देव अवतार सांई झूलेलाल जी का चालिहा महोत्सव श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में 19 जुलाई से 28 अगस्त तक श्रद्धा भक्ति उत्साह उमंग के साथ मनाया जाएगा!
श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा लगातार 19 वर्ष से श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव का भव्य आयोजन प्रतिवर्ष हो रहा है चलिहा महोत्सव के प्रारंभ के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 10:00 ईष्ट देव झूलेलाल जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना विधि विधान से सिंधु अमरधाम झूलेलाल मंदिर चकरभाटा के संत शहजादे साईं लालदास जी के सानिध्य में संपन्न होगी तत्पश्चात ‌ लगातार 40 दिन तक प्रज्वलित होने वालीअखंड दिव्य ज्योत साइंस जी के कर कमलों द्वारा प्रज्वलित होगी।
40 दिवसीय भव्य महोत्सव में विभिन्न साधु संतों के शामिल होने के साथ ही अनेक धार्मिक आयोजनों का समावेश होगा।
प्रतिदिन प्रातः यज्ञ 8:00 यज्ञ (हवन) प्रातः 9:00 झूलेलाल जी की आरती एवं भक्ति संगीत कार्यक्रम के साथी प्रसाद वितरित के साथ ही दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक आम भंडारा संपन्न होगा‌

प्रतिदिन संध्या 7:00बजेआरती भक्ति संगीत कार्यक्रम पश्चात प्रसाद वितरण होंगा।
प्रीति रविवार एवं शुक्रवार दोपहर 1:00 से 3:00 तक आम भंडारे के आयोजन के साथ ही प्रति शुक्रवार साईं झूलेलाल जी की महा आरती का आयोजन भी होगा
आयोजन को सफल बनाने आज श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के वरिष्ठजनों पूज्य सिंधी सभी वार्ड पंचायतों के सम्माननीय अध्यक्षों, सदस्यों समाज के सामाजिक संस्थाओं के सम्माननीय अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक संध्या 8:30 बजे रखी गई।
और

जिसमें सर्वप्रथम पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री धनराज आहूजा ,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के निर्वतमान अध्यक्ष श्री पी. एन बजाज, श्री झूलेलाल मंगल भवन के सर्वसम्मति से निर्वाचित अध्यक्ष श्री हरीश भागवानी
का सोसाइटी के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी अध्यक्ष जगदीश हरदवानी, सचिव प्रीतमदास नागदेव, गोपी ठारवानी नानक नागदेव मुरली मलघानी, ने शाल श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया
कार्यक्रम का संचालन दिलीप जगवानी, एवं आभार प्रदर्शन रूपचंद डोडवानी के द्वारा किया गया
आज की बैठक में प्रमुख रूप से सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश हरदवानी, किशोर गेमनानी, पी.एन बजाज, धनराज आहूजा,हरीश भगवानी रूपचंद डोडवानी प्रीतम दास नागदेव नानक नागदेव, गोपी ठारवानी, खुशाल वाधवानी, शत्रुघ्न जेसवानी, मोहन जेसवानी राम लालचंदानी, आनंद देसर, महेश पमनानी, बृजलाल नागदेव, राधाकिशन नागदेव, ओम जीवनानी, रामचंद नागवानी, लालचंद लालवानी,सेवक वाधवानी, इंदर गंगवानी, महेंद्र श्यामनानी राजकुमार मनचंदा, महेश आडवानी, प्रताप लालचंदानी ,दिलीप जगवानी, प्रकाश शिवदासानी,भाई अमरलाल वाधवानी, विजय दुसेजा साथ समाज के भारी संख्या में गणमान्य जन लगे हुए हैं