समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार, फोटोग्राफर, हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा ने नगर की सामाजिक संस्थाओं एवं अन्य पंचायत से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना बयान जारी कर कहा है कि समाज में अब राजनीति आ गई है और जहां राजनीति आती है वहाँ महाभारत शुरू हो जाता है ऐसे में वहां रहकर समाज हित के कार्य नहीं कर पा रहे थे और ना ही उनके सुझाव पर भी कोई अमल नहीं किया जा रहा था उन्होंने फैसला किया है कि वह विगत 2 साल तक समाज की पंचायत, युवा विंग में कोई पद ग्रहण नहीं करेंगे जो भी सेवा कार्य है वह समाज हित के लिए कार्य करता रहूंगा एवं मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा अपने मित्र जनों के साथ सेवा कार्य करता रहूंगा समाज के लिए समाज हित के लिए हमेशा समाज के साथ रहूंगा पर कोई पद नहीं लूंगा
समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा अपना योगदान पहले से ज्यादा देता रहूंगा और अभी तक समाज के लोगों का जो मुझे प्यार मिला है, आशीर्वाद मिला है, सम्मान मिला है उनका मैं सदैव आभारी हूं.