छत्तीसगढ़िया संस्कृति और खेलकूद को सहेज रही है भूपेश सरकार- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

बिलासपुर//बेलतरह—::बिरकोना वार्ड क्रमांक 64 में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन संपन्न किया गया छत्तीसगढ़िया संस्कृति, सभ्यता और खेलकूद रिती रिवाज को लोग भूल रहे थे, नई पीढ़ी या तो इससे अवगत नहीं थी या कुछ जानना नहीं चाहते थे, छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने राजीव युवा मितान क्लब गठन करके युवाओं को रचनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर कर, छत्तीसगढ़िया खेल कूद का आयोजन कर छत्तीसगढ़ के ग्रामीण प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन जैसे कि स्थानीय प्रतिभाओं को सामने लाना एवं सभ्यता संस्कृति को सहेजने का कार्य कर रही है, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 64 महामाया नगर, बिरकोना, शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के दौरान व्यक्त किए, इस अवसर पर स्वागत भाषण, राजीव युवा मितान क्लब भाग 1 के अध्यक्ष श्री शुभम श्रीवास एवं शाला के प्राचार्य बैरागी जी ने दिया, कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि मुकेश बंजारे, रामलखन जायसवाल ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित महेश मिश्रा,नीलय शर्मा, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज अभिमन्यु धीवर, छोटे नानक, व कांमता वर्मा, भाजपा नेता राजेश सूर्यवंशी राजीव युवा मितान क्लब भाग-2 के अध्यक्ष दशरथ सूर्यवंशी उपस्थित थे, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलेश कौशिक, अजीत कौशिक विकास सोनवानी द्वारिका मरकाम पार्थ पोर्ते कल्याणी ठाकुर सहित विद्यालय के शिक्षक गण एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं प्रतिभागी गण *उपस्थित* थे,इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के सैकड़ों युवाओं ने लोकप्रिय नेता श्री त्रिलोक श्रीवास एवं अन्य अतिथियों का आतिशबाजी एवं पुष्पाहार से भव्य स्वागत किया,*