“लखी मुहिंजो लखन में” सिन्धी फिल्म का आयोजन 24 जुलाई को रीवा में।

लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : स्थानीय समदड़िया गोल्ड मल्टी फ्लेक्स में “लखी मुहिंजो लखन में,”परिवारिक हास्य प्रधान सिंधी फिल्म का आयोजन पूज्य सिंधी राष्ट्रीय महापंचायत रीवा शाखा के सहयोग से प्रदर्शन होगा। इस फिल्म को निर्माता लखि सुंदरानी रायपुर, एवं राज केशवानी बिलासपुर के सहयोग से 24 जुलाई को रीवा में प्रदर्शन कर रहे है जो सिंधी समाज के एक बहुमुखी कलाकार है गायक कॉमेडियन और इस फिल्म के गीतकार संगीतकार जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया है की यह फिल्म सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन छत्तीसगढ़ की ओर से बनाई गई है जिसके निर्माता है श्रीचंद सुंदरानी, निर्देशक राजा दासवानी, सह निर्देशक प्रेम सावलानी,कहानी सतीश जैन और सुपर हिट गीत संगीत राज केशवानी जी द्वारा बनाया गया पटकथा एवं संवाद किशोर लालवानी ने लिखे है फिल्म की कहानी समाज को पारिवारिक एकता का एक बेहतर संदेश देती है बच्चो को माता पिता का सम्मान केसे करे दिखाया गया है राज केशवानी के दिल छू लेने वाले फिल्म के गीत जुग जुग सेवा जो की पूज्य बाबा भगतराम साहिब जी ने गया है यह गीत फ़िल्म में सबके दिलो को छूता है एक गीत झूलेलाल साई जी पर फिल्माया गया है।

जो सिंधीयो के ईष्ट देव है नौजवानो को ध्यान में रखकर 3 रोमांटिक गीत है सिंधी शादियों की परंपरा में एक लाडा गीत भी है तो वही शादाणी दरबार की महिमा को भी गीत में दर्शाया गया है फिल्म में कॉमेडी है ड्रामा है एक्शन है इमोशन है 4k डिजिटल 5.1 Surround मूवी है। फिल्म के मुख्य कलाकार है नेहा जेसवानी, विकास शर्मा, डिंपल नवानी,जीत शर्मा,नीलू मेघ, विनोद, वर्षा अडवाणी,प्रेम सवलानी भारती ठाकुर,अशोक जसवानी, राजेश शहजवानी,ओर कामेडी के बादशाह सतना से पृथ्वी आइलानी रोमी सुंदरानी मंजू सुंदरानी राजू महाराज एवम अन्य ,,, राज केशवानी को रीवा शहर के समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की जिनमें प्रमुख् रूप से एड,दुलीचंद हँसपाल, रेवाचंद आहूजा,कैलाश आहूजा,विजय थावानी, दिलीप पुरी, विजय रिझवानी, दीपक दुर्गिया, मनीष चान्दवानी, जयराम गंगवानी, लेखराज मोटवानी, आदि है।