सिंधी फिल्म लखी मुंहजो लखन में को मिला लोगों का प्यार

छत्तीसगढ़ की पहली सिंधी फिल्म लखी मुंहजो लखन में जिसका निर्माण सुंदरानी फिल्म के द्वारा किया गया है इस फिल्म का प्रथम गाना बाबा आनंद राम दरबार के ब्रह्मलीन बाबा भगतराम जी के द्वारा गाया गया था जो बहुत पॉपुलर हुआ समाज के लोगों को दिल को छू गया वैसे तो फिल्म के सभी गाने बहुत अच्छे हैं कहानी भी आजकल जो समाज में घट रही घटनाएं माता-पिता की सेवा ना करना उन्हें छोड़ देना उन्हीं को ताना बाना बुनकर कर बनाई गई है फिल्म के कलाकारों ने बहुत अच्छा है काम किया है

पूरी फिल्म लोगों को बांध कर रखी थी परिवारिक फिल्म है 36 मॉल बिलासपुर में फिल्म लगी है दो शों शाम 6:30 बजे रात्रि 9:00 बजे जिसका प्रथम प्रीमियम शो 21 तारीख को दिखाया गया फिल्म देखने के बाद दर्शक गण जब बाहर निकले तब हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा व पत्रकार टिंकल आडवाणी ने सभी लोगों से फिल्म के बारे में उनकी राय जानी
दशकों ने बताया कि फिल्म बहुत अच्छी है पारिवारिक फिल्म है सब को देखनी चाहिए दिल को छू लेने वाली कहानी है ऐसा लगा कि हमारे घर के आस-पास की कहानी है सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा अभिनय किया है इस फिल्म को दुबारा देखना चाहेंगे

फिल्म के हीरो विकास शर्मा रायपुर से अपनी फैमिली के साथ पहुंचे
अचानक फिल्म के हीरो को अपने सामने पाकर दर्शक भी हैरान हो गए एक सरप्राइज उन्हें मिला सभी ने उनसे बातचीत की फोटो खींचवाई वह सेल्फी भी ली इस फिल्म के संगीतकार राज केशवानी के द्वारा फिल्म लगाई गई है
फिल्म के सफल प्रीमियम शौ के लिए राज ने समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है अपने सहयोगी जगदीश जगियासी सुनील आहूजा का भी आभार व्यक्त किया