बिलासपुर. नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम यूं तो प्रतिवर्ष सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन करता है पर संस्था ने यह भी निर्णय लिया कि इसके अलावा प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ अन्य सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य भी किया जावेगा इस परिपेक्ष में 13 अगस्त रविवार को फैंसी ड्रेस एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी ने बताया की भक्त कंवरराम नगर पूज्य पंचायत भवन सिंधी कालोनी में आयोजित इस कार्यक्रम को दो वर्गों में रखा गया है जो आयु वर्ग विशेष से है.महामंत्री अशोक हिंदूजा एवं प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस प्रतियोगिता में सिंधी समाज के प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे .कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
डॉ.हेमंत कलवानी
9098974243
नानक पंजवानी
9425226974
नरेंद्र नागदेव
9300624802
जगदीश जज्ञासी
9340776277
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है.