खंडवा। नगर के अति प्राचीन ऐतिहासिक महादेवगढ़ मंदिर में श्रावण मास के दौरान चल रहे दो माह के अनुष्ठान में प्रति दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों से महिला मंडल की मातृशक्तियां महादेव गढ़ स्थित शिवलिंग पूजन अभिषेक के लि पहुंच रही हैं। यह जानकारी देते हुए मंदिर प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि किशोर नगर मां दुर्गा धाम महिला मंडल की मातृशक्ति महादेव गढ़ मंदिर में पार्थेश्वर शिवलिंगों का निर्माण एवं पूजन के लिए पहुची। मंदिर संरक्षक अशोक पालीवाल ने उपस्थित सभी माताओं बहनों से कहा कि आप सभी कावड़ यात्रा में आए एवं क्षेत्र की सभी माता बहनों को भी आने के लिए आमंत्रित करे। 4 अगस्त को निकलने वाली युवाओं की जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा में भी अपने परिवार से अपने भाई अपने बेटे एवं आपने रिश्तेदारों को भेजें। मंदिर पुजारी पंडित अश्विन खेड़े के मंत्र उच्चारण के मध्य श्रीमती पंजिता गाठे, कलाबाई यादव, नेहा मंगवानी, आरती चित्तौड़े, कुमकुम उपाध्याय, ज्योति मंगवानी, लीलाबाई प्रजापति, वंदना राठौर आदि सहित बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति द्वारा शिव अभिषेक कर पार्थेश्वर शिवलिंगों का पूजन किया गया।