वरुण देव अवतार सांई झूलेलाल जी ने, हिंदू धर्म के लिए लिया था अवतार : सांई लाल दास

बिलासपुर-: श्री वरुण देव अवतार “साईं झूलेलाल चालिहा महोत्सव” श्रद्धा भक्ति हर्षोल्लास के साथश्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर के द्वारा गोल बाजार स्थित श्री मोटूमल भीमनानी ( सेवा सदन) धर्मशाला गोल बाजार में धार्मिक, आस्था , के साथ मनाया जा रहा है ।

श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि…..

महोत्सव के 32वें दिन दोपहर 11:00 बजे चकरभाटा झूलेलाल मंदिर के संत परम श्रद्धेय साईं लाल दास जी के द्वारा महोत्सव स्थल पर पधार कर अखंड दिव्य ज्योत का दर्शन एवं साईं झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण, एवं आरती की गई ‌।
तत्पश्चात संत शहजादे सांई लाल दास जी का श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आत्मीय स्वागत , सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश हरदवानी, प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी प्रीतम दास नागदेव, सिन्धु कल्चरल फोरम के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी, मुरली मलघानी, इंद्र गंगवानी, राजकुमार मनचंदा विजय लालचंदानी, कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी, देवरी खुर्द पंचायत के अध्यक्ष आनंद देसर, हेमू नगर पंचायत के अध्यक्ष ओमजी जीवनानी, के द्वारा शाल एवं माला पहनकर आत्मीय सम्मान किया गया ‌।

तत्पश्चात अपने दिव्य सत्संग में साईं जी ने इष्ट देव साईं झूलेलाल जी के हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अवतार, एवं उनके जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी अपनी अमृतवाणी में सत्संग के माध्यम से दी
साइ जी ने फरमाया कि भगवान झूलेलाल जी सिंध में हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अवतार लिया था और मिंरग शाह बादशाह को सद्बुद्धि दि वह उसे सत मार्ग पर लेकर आए
भगवान झूलेलाल जी ने बहुत कम समय इस धरती पर रहे जब तक रहे अपनी लीलाओं से सबका उद्धार किया और जाते जाते वक्त भी कह गये कि मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं जल और ज्योत के रूप में रहुंगा
जब भी आपको मेरी जरूरत हो जल और ज्योत की पूजा करें आराधना करें मैं आ जाऊंगा और भगवान झूलेलाल जी का चालिहा महोत्सव तो सिंधी समाज के लिए किसी दिवाली से कम नहीं है दिवाली भी 5 दिन की होती है यह तो हमारा 40 दिनो का त्यौहार है हमारा अगर कोई भी 40 दिनों में सच्चे मन भक्ति व श्रद्धा से चलिहा का उपवास रखता है या 40 दिनों तक भगवान झूलेलाल की आराधना पूजा नित्य नियम करता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है
साईं जी के द्वारा गाए गए भजनों पर उपस्थित विशाल जनसमुदाय झूम उठा
आज समाज के वरिष्ठ डॉ हेमंत कलवानी जी ने अपने जन्म दिन के पावन अवसर पर साइ जी के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया ‌ इस अवसर पर पत्रकार विजय दुसेजा व विकास रोहरा का साई जी के द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया

महोत्सव में प्रतिदिन
प्रातः 9:00 बजे गायत्री परिवार के पुरोहितों के द्वारा के द्वारा वरुण देव यज्ञ (हवन) मंत्रोचार एवं पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न कराया जा रहा है
तत्पश्चात ईस्ट देव झूलेलाल जी की श्रद्धा भक्ति उत्साह से आरती, पल्लव, प्रसाद वितरण किया जा रहा है

प्रीति रविवार एवं शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे 3:00 बजे तक आम भंडारा
जिसमें समाज के सैकड़ों लोगभंडारा ग्रहण कर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं
प्रतिदिन
संध्या 7:030 बजे साईं झूलेलाल जी की आरती , एवं प्रति शुक्रवार को संध्या 7:30 बजे महाआरती का भी आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में भक्ति संगीत के कार्यक्रम के साथ ही प्रसाद वितरित किया गया।

श्री डोडवानी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के दौरान कई भक्तों के द्वारा उपवास की परंपरा का भी पालन किया जाता है।

परिवार की सुख समृद्धि के लिए आगंतुक श्रद्धालु मनोकामना दीप जलाते हैं जिसकी व्यवस्था धर्मशाला भवन में समिति के द्वारा निशुल्क की गई है।
इसके साथ ही मनोकामना पर्ची की भी व्यवस्था की गई है जिसमें भक्त अपनी मनोकामना लिख कर साईं झूलेलाल जी के श्री चरणों में अर्पित कर वहां स्थित दान पत्र में डाल रहे हैं जिसे महोत्सव समाप्ति के पश्चात जल देवता सांई झूलेलाल के श्री चरणों में अरपा नदी में विसर्जित किए जाएंगे

महोत्सव में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं के द्वारा हवन कुंड की परिक्रमा कर एवं दिव्य ज्योति का दर्शन कर रहे हैं

इस आयोजन में श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के साथ ही पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं सभी 15 वार्ड पंचायतों महिला विंग, एवं सामाजिक संस्थाएं समाज के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।

चालीसा महोत्सव प्रमुख रूप से सोसायटी के रूपचंद डोडवानी, प्रीतमदास नागदेव,, नानक नागदेव, , किशनचंद रामानी आनंद देसर, नरेश मूलचंदानी,राजकुमार मनचंदा , मुरली मलघानी, इंदर गंगवानी प्रताप लालचंदानी , विजय हरियानी,‌ भगवान दास विधानी,भाई अमरलाल वाधवानी,महेश आडवानी, प्रकाश आडवाणी, फेरु आडवानी,गोवर्धन मोटवानी, उत्तम बोदवानी,विजय दुसेजा, अनिल बजाज, महिला विंग
सरिता डोडवानी, लता हरदवानी , दिव्या चावला, ज्योति हरियानी, प्रिया नत्थानी, रेशमा मिरानी, ट्विंकल आडवानी,सहित समाज के सभी सामाजिक संस्थाओं का सराहनीय सहयोग मिल रहा है