बढ़ते कदम नें अब तक 90 लाख तक की छात्रवृत्ति वितरण की। 1700 प्रतिभावान छात्रों नें लिया छात्रवृत्ति योजना का लाभ।

रायपुर : बढ़ते कदम अध्यक्ष अशोक गुरुबक्षाणी एवं छात्रवृत्ति योजना प्रभारी अमर लखवानी नें संस्था बढ़ते कदम की छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुवे बताया कि-
संस्था 2005 से ऐसे होनहार व प्रतिभावान निम्नआयवर्ग के छात्रों को स्कॉलर शीप प्रदान करते आ रही है, जिनकी पढ़ाई आर्थिक कारणों से अधूरी छूट जाती है,और वे आगे की पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं ।
संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश सचदेव नें बताया कि संस्था द्वारा विगत 18 वर्षों में लगभग 1700 प्रतिभावान छात्रों को 90 लाख तक की स्कॉलरशिप राशि वितरित की जा
चुकी है,जिसमें जुलाई 2023 में 41 होनहार छात्रों को दी गई 4 लाख 50 हजार की छात्रवृत्ति शामिल है ।
संस्था के मीडिया प्रभारी राजू झामनानी , प्रवक्ता सुंदर बजाज व किशोर पंजवानी द्वारा स्पष्ट किया गया कि-इस योजना का लाभ लेने के लिए क्लॉस 9th से 12th तक के विद्यार्थी एवं उच्च शिक्षा की पात्रता रखने वाले निम्न आयवर्ग के विद्यार्थी जिनका रिजल्ट कम से कम 70% हों,वे संस्था की ऑफिस देवेंद्र नगर में एक फार्म भरकर आवेदन कर सकते हैं ।