बिलासपुर के क्रांतिकारी कांग्रेस के कार्यकर्ता विजय आहूजा ने अपनी दावेदारी पेश की।

बिलासपुर। कांग्रेस नेता विजय आहूजा (विक्की) ने बिलासपुर विधानसभा सीट से आवेदन दे कर अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने अंतिम दिन अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला को आवेदन सौंप कर बिलासपुर सीट से अपनी ताल ठोंक दी है।

विजय आहुजा लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए ईमानदारी और निष्ठापूर्ण काम करते आ रहे है। शहर में हुए कई आंदोलनो में विजय आहूजा पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलते आए है। उन्होंने मांग की है जो भी आवेदन जमा हो रहे है उनका लॉटरी सिस्टम से नाम निकाला जाए। उन्होंने कहा है कि वे पार्टी के प्रति ईमानदार और निष्ठावान है। पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी वे उन्हें जिताने और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने अपनी ईमानदारी और ताकत से उसका साथ देंगे।

विजय आहूजा कांग्रेस के 1982 से क्रांतिकारी रहे हैं। हर कांग्रेस के कार्यक्रम में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज की है। सैकड़ों लोगों ने उन्हें अपना प्यार और समर्थन दिया। उनके सहयोग में एडवोकेट विजय मिश्रा, विजय वर्मा, अधिवक्ता संघ के कोशा अध्यक्ष भरत लोनिया, सुरेंद्र सिंह गौतम, मनहोर सिंह, आशीष डूबे, ज्ञानेंद्र सिंह, देव आशीष धारा, लक्ष्मी कांत पांडे, डा. टी. एन. डूबे, शिवनाथ श्रीवास, राजा जैसवानी, मनोहर कुमार जैसवानी, हरीश लाल आहूजा, सुभाष बजाज, दिलीप सुखवानी, हरेश लाल चंदानी, बलराम नागदेव, लालू अहिवार, धनेश गुप्ता, सुरेश अहिवर, विक्की नागवानी, सुरेश छाबड़ा, धन्ना शर्मा, चिंटू तोलानी, गोलू कचुवाहा, राजकुमार तोलानी, आशीष कचवाहा, अशोक गुप्ता, दिलीप देवांगन, स्वप्निल लांघेवार, संकर कश्यप, सुभाष मलिक, राकेश गुप्ता, नेपाल दादा, पिंकी छाबड़ा, विनोद बजाज, अशोक विश्वल, प्रताप दलाई, संतोष सोनी, गोविंदा यादव, संकर देवांगन, संजय सिंह, और भी भारी समर्थकों के संग अपनी दावेदारी पेश की और विजय आहूजा ने कहा आम कार्यकर्ता को टिकट मिलनी चाहीए।