जब भगवान भक्त के वचन को सिद्ध करने के लिए खंभे से हुए प्रगट- श्री बलराम भैया

बिलासपुर-: श्री वरुण देव अवतार “साईं झूलेलाल चालिहा महोत्सव” श्रद्धा भक्ति हर्षोल्लास के साथ श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर के द्वारा गोल बाजार स्थित श्री मोटूमल भीमनानी ( सेवा सदन) धर्मशाला गोल बाजार में धार्मिक, आस्था , से मनाया जा रहा है
श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि…..
श्री झूलेलाल महोत्सव में चकरभाटा बाबा आनंद राम दरबार के श्रद्धेय बलराम भैया (एकादशी वाले)के द्वारा महोत्सव में सात दिवसीय सरल सिंधी भाषा में श्री भागवत कथा की जा रही है। इसमें प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से संध्या 6:30 बजे तक कथा स्थल पर भारी संख्या
में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे!
श्रद्धेय बलराम भैया के द्वारा किए जा रहे भागवत कथा के अंतर्गत आज चौथे दिन भक्त प्रहलाद की बड़ी ही प्रेम भरी कथा चली,,,,,
जिसमें में बताया गया कि भगवान ने कई बार भक्त प्रहलाद की रक्षा की, जब भक्त प्रहलाद के मुंह से यह बात निकली कि भगवान खंभे में भी हैं तो भगवान ने अपने भक्त के वचन को सिद्ध
करने के लिए खंभे से भी प्रगट हुए!!और हरनाकश्यप का उदार कर जब भगवान का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उनके गुस्से को पहलाद महाराज ने शांत किया!!
इसके अलावा भक्त बली और कई महापुरुषों की कथाएं, श्री कृष्ण का प्राकट्य उत्सव मनाया गया! बाल गोपाल श्री कृष्णा बलराम की छवि निकाली गई! कथा समाप्ति पश्चात श्री भागवत भगवान एवं साईं झूलेलाल जी की श्रद्धा भक्ति के साथ आरती की गई! इसके पश्चात सब ने महाप्रसाद पाया!!

इस अवसर आज आयोजित आम भंडारा में
समाज के सैकड़ों लोगों ने भंडारा ग्रहण कर अपने जीवन को सफल बनाया!
श्री डोडवानी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि….
चालीसा महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः 8:30 बजे गायत्री मंदिर के पंडित श्री ऋषि पटेल के द्वारा यज्ञ (हवन) किया रहा है प्रतिदिन श्रद्धालु भक्तजन हवन कुंड की परिक्रमा कर, एवं कार्यक्रम स्थल पर मनोकामना दीप जलाकर अपने
परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना कर रहे हैं आगंतुक श्रद्धालु के लिए दिए,तेल, बाटी की व्यवस्था धर्मशाला भवन में समिति के द्वारा भी निशुल्क की गई है।
महोत्सव में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं भक्त जन कार्यक्रम स्थल पर पधारकर दिव्य ज्योति का दर्शन कर रहे हैं ।
इस आयोजन में श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के साथ ही पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं सभी 15 वार्ड पंचायतें महिला विंग, एवं सामाजिक संस्थाएं समाज के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।

चालीसा महोत्सव में आज प्रमुख रूप से सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश हरदवानी , रूपचंद डोडवानी,प्रीतमदास नागदेव,, नानक नागदेव, राजकुमार मनचंदा , मुरली मलघानी, इंदर गंगवानी , विजय हरियानी,घनश्याम दास गिदवानी भगवान दास विधानी, भाई प्रताप राय वाधवानी, , विजय हरियानी,‌ ,उत्तम बोदवानी,विजय दुसेजा, अनिल मलघानी,, श्याम रोहरा महिला विंग से
सरिता डोडवानी, लता हरदवानी , कृपा सिदारा, कंचन रोहरा, दिव्या चावला, ज्योति हरियानी, प्रिया नत्थानी, रेशमा मिरानी, निकिता डोडवानी,कीर्ति सिरवानी, पलक डोडवानी, बबीता मलघानी, मीरा हरजानी, सहित समाज के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य वरिष्ठ जन एवं महिलाएं उपस्थित थे