सभी पर्व सुख, समृद्धि एवं खुशहाली से परिपूर्ण होते हैं सिंधी समाज का पावन पर्व टीजरी का भी समाज में एक विशेष महत्व रखता है इसी कड़ी में कश्यप कालोनी स्थित सिंधुधाम गुरुद्वारा में महिलाओं द्वारा टीजरी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यह पर्व महिलाएं अपनी पति की दीर्घायु एवं परिवार की सुख, समृद्धि ,खुशहाली के लिए मनाती है गुरुद्वारे में प्रातः 9:00 बजे से ही शीतला माता की कथा वाचन प्रारंभ हो गया था जो नियमित रूप से महिला श्रद्वालु के समूह अनुसार समय-समय पर चलते हुए सांयकाल में समाप्त हुआ.प्रातः 8:00 बजे महिलाओं द्वारा जावरा की पूजा अर्चना करते हुए पारंपरिक रूप से बनाया झूले को झूलाते हुए त्यौहार की शुरुआत की.महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं एवं रात्रि चंद्र देव को अर्ग देकर अपना व्रत खोलती है. इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने कहा कि महिला विंग द्वारा समय-समय पर ऐसे अनेक सामाजिक, धार्मिक आयोजन किए जाते हैं जो सराहनीय है.महिला विंग द्वारा मनाय गये इस त्योहार कार्यक्रम में नव्या वाधवानी, रेनू टहिल्यानी, कांता साधवानी, दिव्या चेलानी, आशा आहूजा, बिन्नी कोटवानी, सरिता कृपलानी, अक्षरा भागवानी, रोशनी पमनानी, नीलू मखीजा, कविता आर्य, मनीषा मोटवानी ,पलक ठारवानी, हर्षा बजाज, संगीता मेघानी के अलावा महिला विंग की अनेक सदस्य उपस्थित थी.