जय तिजड़ी माता हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ पूज्य सिंधी पंचायत रामा वैली आशीर्वाद वैली रायपुर रोड में प्रेम भाव से तिजड़ी माता की व्रत पूजा कथा की गई सभी माताएं और बहनें प्रातः जल्दी उठकर (असुर) सूर्योदय के पूर्व कुछ पारंपरिक सिंधी व्यंजन या फलाहार ग्रहण किया उसके उपरांत सभी माताए एवं बहाने स्नान ध्यान कर तिजड़ी माता को जल अर्पित (लोड़ा) देने के लिए रामा वैली की ब्राह्मणी कीर्ति सन्नी शर्मा के सानिध्य में तिजडी माता को (लोड़ा) देकर जल एवं फल चढ़ाकर स्वयंम जल ग्रहण किया तदउपरांत संध्या को तिजड़ी माता की कथा सुनी एवं सुहाग की लंबी आयु के लिए पल्लव पहनकर स्तुति की सबने तिजड़ी माता से अपने सुहाग की मंगल कामना की परिवार के लिए एवं अपने घर की खुशहाली सुख समृद्धि शांति मय वातावरण के लिए माता से विनती की एवं अपने घर जाकर रात्रि चंद्रमा देवता को जल अर्घ्य एवं अखा देकर अपने पति परमेश्वर के हाथों से जल ग्रहण कर अपना व्रत पूर्ण किया