अपोलो कैंसर हॉस्पिटल के 10 वर्ष पूरे होने पर कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

भारतीय सिंधु सभा एवं पूज्य सेंट्रल पंचायत महिला विंग द्वारा कैंसर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया था आयोजन होटल बंसी वाला में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई जिसमे भूमि गिडवानी और हर्षा सुखवानी द्वारा भजन प्रस्तुति दी गई

जिसमें अपोलो हॉस्पिटल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर कैंसर जगत अभियान चलाया जाए इसी कड़ी में डॉक्टर कविता बब्बर ने बताया की हर गाठ कैंसर ही हो यह ज़रूरी नहीं है सबसे पहले कैंसर का डर मन से हटाना है 40 वर्ष की उम्र के बाद हर महिला को अल्ट्रासाउंड या मैमोग्राफी द्वारा ब्रेस्ट की जाँच ज़रूर करवानी चाहिये , महिलाएं स्वयं भी अपनी जांच कर सकते हैं अगर कैंसर की हिस्ट्री परिवार में है तो दूसरे सदस्यों को भी कैंसर होने की संभावना हो सकती है जिसके लिये उनको ध्यान देना पड़ेगा

डॉ अमित ने भी बहुत अच्छी जानकारी दी उन्होंने बताया की ब्रेस्ट सर्वाइकल ओवरी यूटरस में कैंसर होते है पर सबसे ज़्यादा ब्रेस्ट कैंसर होते है घर गृहस्थी की महिलायें अपनी सेहत का ध्यान कम देती है जो उन्हें पहले सेहत में ही ध्यान देना चाहिये उन्होंने बताया की हर महिला स्वयं से घर में ब्रेस्ट जॉच कर सकती है महीने में एक बार जाच करनी ही चाहिए उन्होंने बताया कि बायोप्सी करवाने से कैंसर कन्फर्म होता है ये भ्रांति है… बायोप्सी करने से कैंसर फैल जाता है यह भी एक भ्रम है आज कि तारीख़ में 70-80% केस ब्रेस्ट कैंसर के ही आते है उसके बचाव के लिए नियमित व्यायाम पोष्टिक खानपान और हेल्थी लाइफस्टाइल रहनी चाहिए दोनों डॉ ने वहाँ उपस्थित महिलाओं के अनेक सवालो के जवाब भी दिये , वहाँ लगभग सौ महिलायें उपस्तिथ थी

कार्यक्रम मैं डॉक्टर कविता बब्बर वर डॉ अमित का सम्मान किया गया
कार्यक्रम का संचालन गरिमा शाहनी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में कविता मगवानी, विनीता भावनानी ,सोनी बहरानी ,भारती सचदेव ,रेखा आहूजा ,कृति लालवानी, नीलू गिडवानी, अन्नू आहूजा ,नीतू ख़ुशलानी ,रेशमा मोटवानी, सुलोचना चावला ,कविता चिमनानी ,कविता मोटवानी, प्राची भगतानी ,रितु गोधवानी, विनीता चिमनानी, कंचन मालघानी ,रेशमा निहलानी ,ज्योति पंजाबी ,आशा जेसवानी, कंचन जेसवानी, मुस्कान बच्चानी, सोनल लालवानी, स्नेहा पमनानी नेहा आहूजा दीपा सचदेव पूनम नागदेव नीलम लालवानी रतन जग्गा कंचन प्रेमानी हरशिता पंजाबी आदि सदस्य उपस्थित रहे।