कबाड़ से जुगाड़ संकुल स्तरीय Tlm मेला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 20/9 2023 को पूर्व माध्यमिक शाला पीपरपारा में रखा गया। जिसमें संकुल अंतर्गत 02 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं 06 शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक एवं बच्चे शामिल हुए। सर्वप्रथम सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नवनीत तंबोली सर , श्रीमती संध्या जायसवाल मैडम, श्रीमती दीपिका रोज किंडो मैडम जी द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं वंदना किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत विधिपूर्ण तरीके से किया गया, सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला पीपर पारा ने प्रथम स्थान व पूर्व माध्यमिक शाला जोगीपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राथमिक शाला उमरमरा एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला पीपर पारा ने प्राप्त किया। टीएम के निर्णायक Abeo सर,Abeo मैडम व संकुल समन्वयक श्री राजकुमार मरावी जी रहे। कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रतियोगिता में सभी स्कूल से बेहतरीन Tlm का निर्माण किया गया था। पूर्व माध्यमिक स्तर पर Tlm प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक शाला जोगीपुर प्रथम स्थान व पूर्व माध्यमिक शाला पीपरपारा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक शाला छेरकाबांधा प्रथम व प्राथमिक शाला उमरमरा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। श्री तंबोली सर ने बताया Tlm बच्चों के सीखने के लिए लाभदायक होता है ।
जयसवाल मैडम ने टीएम के महत्व व उपयोगिता को विस्तार से बताया किस प्रकार यह बच्चों के सीखने सिखाने में लाभदायक होता है। किंडो मैडम ने सभी शिक्षकों को इस क्षेत्र में अच्छे से और कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपरपारा के प्रधान पाठक श्री कृष्ण कुमार क्षत्रिय ने इस कार्य के लिए सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। संकुल समन्वय श्री राजकुमार मरावी सर ने आभार व्यक्त किया,अपने संकुल में और बेहतरीन कार्य करने के लिए आश्वासन दिया सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया और सभी को एक साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया। श्री संतू यादव शिक्षक प्राथमिक शाला छेरकाबांधा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में सम्मिलित शिक्षक श्री प्रदीप वर्मा,श्री कलेश्वर सिदार,श्री सतीश पालके, श्री रविंद्र कुशवाहा, श्री पार्थो राय, श्री रोशन दुबे, श्रीमती ललिता कोसले, श्रीमती अंजू लता भास्कर, श्री घनश्याम सिसोदिया, श्री बर्मन सर, श्री रूप सिंह पेंद्रो, श्री अजय पटेल, श्री विकास शर्मा, श्री कोशले सर एवं संकुल के समस्त शिक्षक व बच्चे सम्मिलित रहें।