वरुण सांई के जन्म उत्सव के अवसर पर 33 यूनिट रक्तदान किया गया

श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में परम पूज्य संत लाल सांई जी के बड़े बेटे के जन्म उत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत भगवान झूलेलाल एवं बाबा गुरमुख दास जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें प्रथम रक्तदान करने वाले संत लाल सांई जी थे उसके बाद चक्कर भाटा के लोकप्रिय पार्षद समाजसेवी विजय वर्मा जी व पूज्य
सिंधी पंचायत चक्करभाटा के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जैसवानी एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया टोटल 33 यूनिट रक्तदान हुआ ईस अवसर पर संत लाल सांई जी ने अपने आशीष वचन में कहा कि श्री सिंधु अमर धाम आश्रम में हमेशा जनहित के कार्य होते आए हैं और होते रहेंगे और संत महात्मा का जब “”अवतरण दिवस हो या उनके बच्चों का जन्म उत्सव हो तो और ज्यादा समाज हित के कार्य होने चाहिए आज वरुण सांई का जन्म उत्सव है इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इंसान को कम से कम 6 माह में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए ,,, रक्तदान महादान ,,

रक्तदान करने से कोई तकलीफ नहीं होती है बल्कि इससे तो दूसरे का भला ही होता है और आपका पुराना रक्त निकलेगा तभी तो नया रक्त बनेगा कर भला तो हो भला जब आप दूसरों का भला करोगे तभी तो आपका भी भला होगा आपका रक्त किसी का जीवन बचा सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करें पर इस बात का ध्यान रखें उसका सदुपयोग किया जाए दुरुपयोग ना हो आज के रक्तदान में एकता ब्लड बैंक का विशेष सहयोग रहा आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरुमुख दास सेवा समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा रक्तदान देने वाले हर व्यक्ति को मंदिर की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया गया वह सम्मान भी किया गया आए हुए डॉक्टरों का भी बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के द्वारा स्वागत किया गया वह सम्मान किया गया