साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं कपड़े विरतण किए गए

पितृ पक्ष में सेवा के कार्य करने से अपने बुजुर्गो की आत्मा को शांति मिलती भजन कीर्तन करने से भागवत करने से भी शांति मिलती है वह अपने मन को भी शांति मिलती है ऐसे वक्त समय में परोपकारी व सेवा के कार्य सभी को करने चाहिए इसी कड़ी में साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा रेलवे स्टेशन बिलासपुर में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया घर का बना हुआ शुद्ध भोजन ग्रहण करके उनका मन प्रसन्न हो गया एवं साथ में उनका कपड़े भी वितरण किए गए सेवा कार्य को आगे बढ़ते हुए संस्था के द्वारा CIMS CI मैं सरकारी अस्पताल में फल वितरण किए गए वह वृद्धाश्रम में भी वृद्धजनों को घर का शुद्ध भोजन वितरण किया गया संस्था के द्वारा लगातार हर माह सेवा के कार्य निरंतर जारी रहते हैं संस्था की प्रमुख सपना कलवानी ने बताया कि दादा साधु वासवानी और दादा जेपी वासवानी जी का जो संदेश है

इस संदेश को सुनकर वह उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर हम सेवा के कार्य करते रहते हैं सबसे प्यार करो सबको प्यार करो इंसान हो या जानवर सब का सम्मान करो और सेवा निरंतर चलनी चाहिए जैसे शरीर की सांस निरंतर चलती है इस तरह सेवा के कार्य परोपकार के कार्य वह भक्ति सिमरन भी साथ-साथ में चलना चाहिए इससे अपनों के साथ-साथ अन्य लोगों का भी भला होता है और सेवा से बड़ी कोई चीज नहीं वह तो अनमोल है जिसे न कोई चुरा सकता है ना कोई छीन सकता है और जिसे करने से तन व मन को शांति मिलती है सुकून मिलता है एक खुशी मिलती है ऐसे कार्य तो सबको करना चाहिए वह रोज करना चाहिए आज के इन सेवा कार्यों में साधु वासवानी सेंटर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा