सत्संग की एक ही लाइन काफी है जीवन को बदलने के लिए ,,, संतलाल सांई

श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा के संत लाल सांई जी का सत्संग झूलेलाल मंदिर हेमू नगर बिलासपुर में आयोजित किया गया सत्संग रात्रि 9:00 बजे आरंभ हुआ और 11:00 बजे समापन हुआ सांई जी के आगमन पर भक्तों के द्वारा आतिशबाजी की गई फूलों की वर्षा की गई वह महिला समिति के द्वारा आरती उतारी गई सत्संग में सांई जी ने अपनी अमृतवाणी में फरमाया कि जो लोग सत्संग में आते हैं वह सत्संग सुनते हैं अगर उसे सत्संग की एक लाइन को भी अपने जीवन में उतार दें या उस पर अमल करें तो उसका जीवन बदल जाएगा उसका जीवन संवर जाएगा आज इंसान के पास जैसे-जैसे सब कुछ मिलते जा रहा है धन दौलत शोहरत कमाते जा रहा है वैसे-वैसे वह भगवान से दूर होते जा रहा है भगवान को भुलते जा रहा है जब कुछ नहीं था तो भगवान से सब कुछ मांगता था और सब कुछ मिल गया तो भगवान से ही दूर होते जा रहा है आजकल लोग स्वार्थी हो गए हैं रिश्तो से ज्यादा पैसों को महत्व देने लगे हैं जो की सही नहीं है पैसा तो आज है कल नहीं है लेकिन रिश्ता तो सदा दिन रहेगा इस बात को क्यों भुलते जा रहे हो आजकल की औलाद भी अपने माता-पिता की सेवा करने से कतराती है वह बच्चे भूल गए हैं कल वह भी माता-पिता बनेंगे वह भी बुजुर्ग होंगे तो तुम्हारे साथ भी अगर ऐसा होगा तो तुम्हारे दिल पर क्या बीतेगी इस अवसर पर रवि रुपानी के द्वारा कई भक्ति भरे भजन गाए गए जीसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई पलों पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आज के इस सत्संग के आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरुमुख दास सेवा समिति के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग