रोशनी सिंधु संगम डांडिया धमाल को लोगों का मिला प्यार व मचाई धूम

बिलासपुर के इतिहास में पहली बार सामाजिक स्तर पर पारिवारिक, धार्मिक निशुल्क डांडिया धमाल का आयोजन किया गया रोशनी सिंधु संगम द्वारा आयोजित यह आयोजन अपने नाम के अनुसार ही इसने एक आदर्श स्थापित किया व एक स्वस्थ मनोरंजन , पारिवारिक माहौल प्रदान किया कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे समाज की समस्त महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं के द्वारा भगवान झूलेलाल, मां दुर्गा, ममता मयी मां कलावती दुसेजा जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर, दीप प्रजवलित कर आरती करके की गई कार्यक्रम में भोपाल से प्रिया ज्ञानचंदानी ,नागपुर से दृष्टि कुकरेजा, रीवा से विकास उदासी के द्वारा भक्ति भरे सिंधी ,हिंदी डांडिया के गीत, भजन गा कर ऐसा माहौल बनाया कि लोग मंत्र मुग्ध हो गये लय ताल पर नाचने लगे, झूमने लगे वहीं सवि भगतानी ने बेहतरीन अंदाज की एंकरिंग से समा बांधा व इस कार्यक्रम का परिवार सहित पहुंचकर समाज की जनता ने खूब आनंद लिया इस आयोजन मे अनेक डांडिया ग्रुप शामिल हुए व अपने अलग-अलग वेशभूषा, पोशाकों से सजे नृत्य से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे इस कार्यक्रम में श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर, चकरभाटा के संत लाल सांई जी व उनके सुपुत्र वरुण सांई, ओम सांई भी शामिल हुए इस अवसर पर संत लाल सांई जी ने आयोजन करता को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं दी कि ऐसा पारिवारिक डांडिया का आयोजन करके उन्होंने एक नई परंपरा आरंभ की है जिसमें निम्न एवं सभी वर्ग समाज के जनता शामिल हो सकती है डांडिया सिर्फ युवाओं के लिए नहीं होता है बल्कि सभी वर्ग के लिए होता है और माता के प्रथम दिन माता की आराधना, पूजा अर्चना करके भक्ति भरा आयोजन किया गया है इतनी बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचे हैं व कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं यह देखकर हमें बहुत खुशी हुई जैसा की आयोजन कर्ताओं ने अपने कार्यक्रम का नाम रखा है रोशनी सिंधु संगम अर्थात एक कदम उजाले की ओर अपनी संस्कृति, अपनी भाषा की ओर चले बिलासपुर शहर के लोकप्रिय मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी विधायक माननीय शैलेंद्र पांडे व नगर निगम के एल्डरमैन श्याम लालचंदानी व बड़ी संख्या में लोग पहुंचे इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अनेक बार देखा है बहुत ही पारिवारिक माहौल में कार्यक्रम होते है सिंधी समाज का यह डांडिया एक पारंपरिक व पूर्ण पारिवारिक माहौल मे हो रहा है

और पूर्ण सुरक्षित है सभी लोग एंजॉय कर रहे हैं ऐसा ही माहौल हर जगह होना चाहिए इससे शामिल हुवै लोगों को भी अच्छा लगता है मुझे बहुत खुशी है कि ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने का मुझे अवसर मिला वैसे तो मैं सिंधी समाज के अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुआ हूं पर आज के इस आयोजन का कुछ अलग ही नजारा है.माता का नवरात्र है और प्रथम दिवस है और लोग भक्ति में डूबे हैं माता रानी की कृपा आप सभी भक्तों पर बनी रहे आयोजन करताओ को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सिंधी मंच की संस्थापक व अध्यक्ष डॉ.सपना कुकरेजा, समाजसेवी रोमा वाधवानी रायपुर से विशेष रूप से इस आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंची थी उन्होंने भी कहा कि आज का आयोजन वास्तव में बहुत ही आनंद भरा हैं और पारिवारिक आयोजन है जो डांडिया में देखने को बहुत कम मिलता है जहां पर परिवार सहित लोग पहुंचे व आनंद ले
पर यहाँ की बात कुछ ओर है
हम अपने शहर से दूर है ऐसा नहीं लग रहा है हम अपने घर में ही अपने लोगों के बीच आज हम उपस्थित हैं ऐसे कलाकार अपनी मधुर वाणी में जो गीत संगीत लोगों से लोगों को बांधे रखे हैं और नाचने के लिए मजबूर कर रहे हैं काबिले तारीफ है आयोजन कर्ताओं ने वाकई में बहुत मेहनत की है उनकी मेहनत आज के इस आयोजन में दिखाई भी देती है की समाज के सभी वर्ग के लोग उपस्थित हैं इस बात को दर्शाता है कि अगर ऐसे आयोजन समाज में होंगे तो इससे हर किसी को आने का मौका मिलेगा और सबसे बड़ी बात है इस आयोजन को बिल्कुल फ्री किया गया जो की बिलासपुर में समाज के द्वारा पहली बार किया गया है.आयोजन करता विजय दुसेजा ,विकास रोहरा ने बताया कि आयोजन ममता मयी मां कलावती
दुसेजा फाउंडेशन के सहयोग से किया गया है और हमारा एक ही उद्देश्य था कि आयोजन तो बहुत होते हैं पर मध्य वर्ग ओर निम्न वर्ग के लोग भी आयोजन में शामिल हो
हमारी सोच यही थी कि हम ऐसा आयोजन करें जहां पर इन लोगों की भागीदारी अधिक से अधिक हो ताकि वे भी आनंद ले सकें व अपने आप को अलग और छोटा महसूस ना करें इसके लिए…