बीस साल बाद भोपाल में सिंधी साहित्य सभा अवार्ड समारोह

भोपाल 16 अक्टूबर 2023/ अखिल भारत सिंधी बोली और साहित्य सभा नई दिल्ली इस वर्ष वार्षिक अवार्ड कार्यक्रम
सुहिणा सिंधी
सिंधु भवन भोपाल में कर रही है।लगभग बीस साल बाद भोपाल को इस प्रतिष्ठित आयोजन का सौभाग्य मिला है। आगामी 29 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे से यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी होंगे। विशेष अतिथि श्री साबू रीझवानी और श्री राजेंद्र मनवाणी रहेंगे।

सुहिणा सिंधी अवार्ड समारोह के अंतर्गत मुंबई के श्री भोजराज खेमानी “क्रांति” को सिंधी भाषा संवर्धन अवार्ड ,भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार , सिंधी भाषा के मासिक अखबार अखंड सिंधू संसार के संपादक प्रकाशक श्री ज्ञान लालवानी सहित देश की आठ विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। सिंधी बोली साहित्य सभा देश की जिन आठ विभूतियों को लेखन, सिंधी पत्रकारिता, चित्रकला, नाटक, गायन और संगीत साधना के लिए सम्मानित कर रही है उनमें नागपुर की मंजूश्री आसुदानी और किशोर लालवानी भी शामिल है। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंभू जयसिंघानी और महासचिव श्रीमती अंजलि तुलस्यानी कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल से बुजुर्ग गजल गायक प्रताप राय तनवानी
और वरिष्ठ चित्रकार श्री रमेश नानवानी का भी राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन हुआ है।

सुहिणा सिंधी समारोह और नाटक मंचन

सुहिणा सिंधी समारोह में भोपाल की कविता इसरानी के निर्देशन में साहित्य अकादमी पुरस्कृत लेखक श्री खीमन यू मूलाणी के सिंधी नाटक पोस्टकार्ड का मंचन भी किया जाएगा। सिंधी बोली साहित्य सभा प्रति वर्ष सिंधी साहित्य, कला, रंगमंच और पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत उत्कृष्ट प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करती है। वर्तमान में प्रत्येक सम्मान में 50 हजार रुपए की सम्मान निधि , शाल, श्रीफल और सम्मान पट्टिका प्रदान की जाती है। भोपाल के साहित्यकार भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

अखिल भारत सिंधी बोली ऐं साहित सभा अवार्ड 2021-22 इस प्रकार हैं:

*हीरो ठाकुर,नई दिल्ली (साहित्य अवार्ड)

*भगवान अटलानी,जयपुर (अदीब अवार्ड)

  • मंजूश्री आसुदानी,नागपुर ( संगीत अवार्ड)

*ज्ञानचंद लालवानी अखंड सिंधु संसार, भोपाल (पत्रकारिता अवार्ड)

*प्रताप राय तनवानी ,भोपाल (फनकार अवार्ड)

*भोजराज खेमानी “क्रांति”,मुंबई
(भाषा प्रमोशन अवार्ड)

*रमेश नानवानी ,भोपाल (चित्रकला अवार्ड)

*किशोर लालवानी ,नागपुर(नाटक अवार्ड )