बिलासपुर के इतिहास में पहली बार सामाजिक स्तर पर पारिवारिक धार्मिक डांडिया धमाल का आयोजन किया गया “रोशनी सिंधु संगम डांडिया” अपने नाम के अनुसार ही इसने एक आदर्श स्थापित किया! एक स्वस्थ धार्मिक आयोजन जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों ने सपरिवार शामिल होकर, पारंपरिक माता रानी का डांडिया गरबा कर एक स्वस्थ परंपरा का आदर्श प्रस्तुत किया जिस कार्यक्रम स्थल पर एक पारिवारिक माहौल एवं धार्मिक वातावरण की खुशबू चारों ओर फैल गई।
कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे समाज की वरिष्ठ जनो महिलाएं एवं बुजुर्गों युवाओं के द्वारा सामूहिक रूप से, मां भगवती दुर्गा माता, भगवान श्री गणेश जी सांई झूलेलाल जी के साथ ही ममतामयी मां कलावती दुसेजा जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दिप प्रजवलित आरती, एवं श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ
आज के भव्य डांडिया कार्यक्रम में भोपाल से प्रिया ज्ञानचंदानी नागपुर से दृष्टि कुकरेजा रीवा से विकास उदासी के द्वारा भक्ति भरे सिंधी हिंदी डांडिया के भजन , गीत गाकर ऐसा भक्तिपूर्ण वातावरण बनाया की उपस्थित हजारों लोग माता रानी की भक्ति में लीन होकर मंत्र-मुग्ध होकर अपने-अपने ग्रुप में डांडिया गरबा नृत्य करने के लिए उनके पैर थिरकने लगे इस शानदार एवं भव्य कार्यक्रम का उपस्थित भारी जनसमुदाय ने भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम में सभी लोगों ने अपना-अपना ग्रुप बनाकर ग्रुप शामिल हुए वह अपने अलग-अलग गेटअप, वेशभूषा में डांडिया नृत्य किया, किसी ने भगवान शिव बनकर, नृत्य किया, किसी ग्रुप में एक जैसी वेशभूषा बनाकर शानदार गरबा पर नृत्य करऐसे ही अनेक ऐसे ग्रुप थे जिन्होंने, अलग-अलग गेट अप करके उपस्थित जन समुदाय को अपनी ओर आकर्षित किया
आज इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चक्करभाटा के संत लाल सांई जी वह उनके सुपुत्र वरुण सांई ओम सांई भी कार्यक्रम में पधारे इस अवसर पर संत सांई लालजी, ने अपने आशीर्वचनों में आयोजन कर्ताओं को अपना आशीर्वाद देते हुए ऐसे शानदार धार्मिक आयोजन के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी एवं कहा ऐसा पारिवारिक डांडिया का आयोजन करके उन्होंने ने एक नई परंपरा आरंभ की है डांडिया युवा वर्ग के साथ ही सभी वर्ग के लिए होता है और माता के प्रथम दिन माता की आराधना एवं पूजा अर्चना करके भक्तिमय आयोजन किया गया इतनी बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचे हैं वह कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं यह देखकर उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त की।
सांई जी ने कहा जैसा की आयोजन का नाम है “रोशनी सिंधु संगम डांडिया धमाल” , रोशनी-संगम अर्थात एक कदम उजाले की ओर अपनी संस्कृति अपनी भाषा की ओर चले,
कार्यक्रम में बिलासपुर शहर के लोकप्रिय मिलनसार हंसमुख व्यक्तितत्व के धनी विधायक सम्माननीय शैलेंद्र पांडे जी ने कहा कि पहली बार देख रहा हूं कि बहुत ही पारिवारिक माहौल में कार्यक्रम हो रहा सभी लोग, श्रद्धा भक्ति के साथ पारिवारिक माहौल में सभी लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं उन्होंने ऐसे कार्यक्रम निरंतर होने चाहिए जिसमें, अपनी संस्कृति सभ्यता का प्रचार प्रसार हो आयोजन में पारिवारिक वातावरण स्वच्छ माहौल हर जगह होना चाहिए एवं लोग सपरिवार ऐसे आयोजनों में शामिल होकर अपने आप को सुरक्षित महसूस करें एवं इसका निर्भीक होकर आनंद उठा सके उन्होंने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा मुझे बहुत खुशी है कि ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने का मुझे मौका मिला उन्होंने कहा वैसे तो मैं सिंधी समाज के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिला है परन्तु आज का आयोजन में कुछ अलग ही नजारा है माता का नवरात्र है और प्रथम दिन है और लोग भक्ति में डूबे हैं माता रानी की कृपा आप सभी भक्तों पर बनी रहे आयोजन कर्ताओं को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं, ।
कार्यक्रम में लोकप्रिय एल्डरमैन श्याम लालचंदानी जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सिंधी मंच की संस्थापक व अध्यक्ष डॉ सपना कुकरेजा समाजसेवी का रोमा वाधवानी रायपुर से विशेष तौर पर इस आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंची थी उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा आज का आयोजन वाकई में बहुत ही आनंद से भरा हैं और शानदार पारिवारिक आयोजन है जो डांडिया में देखने को बहुत कम मिलता है जहां पर सभी वर्ग के लोग पूरे परिवार सहित पहुंचे एवं आनंद ले परंतु आज के आयोजन की बात ही कुछ विशेष है। हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे हम अपने ही लोगों के बीच में, अपने ही शहर में अपने घर में ही अपने परिवार में बीच आज हम उपस्थित हैं।
उन्होंने कार्यक्रम के कलाकारों की भी प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे शानदार गायक कलाकार जिन्होंने अपनी मधुर वाणी में जो धार्मिक एवं माता रानी के मनमोहन भजन गाकर एवं अपने मधुर संगीत से लोगों देर रात तक बांधे रखा हैं । और माता रानी की भक्ति में मुग्ध होकर नृत्य करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
उन्होंने आयोजन कर्ताओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम को को काबिले तारीफ बताया।
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@machisfilmproduction/videos
और कहा कि वाकई में दिख रहा है आयोजकों ने आयोजन की भव्यता के लिए भरपूर मेहनत की है जिसके कारण कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग के लोग उपस्थित हैं इस बात को दर्शाता है कि अगर ऐसे आयोजन समाज में होंगे तो इससे समाज का भी नाम आगे बढ़ेगा वह हर किसी को आने का मौका मिलेगा और सबसे बड़ी बात है इस आयोजन को बिल्कुल फ्री किया गया
आयोजन कर्ता विजय दुसेजा विकास रोहरा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते बताया कि आयोजन ममतामयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के सहयोग से किया गया है और हमारा एक ही उद्देश्य था कि आयोजन तो बहुत होते हैं पर ,मध्य वर्ग ओर निम्न वर्ग के लोग भी आयोजन में शामिल हो,
हमारी सोच यही थी कि हम ऐसा आयोजन करें जहां पर सभी वर्ग के लोगों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो ताकि सभी कार्यक्रम का भरपूर आनंद ले इसके लिए जरूरी था कि ऐसा माहौल बनाया जाए । और इसी बात को ध्यान में रखते हुए
आयोजन की रूपरेखा बनाई गई ताकि सभी वर्ग के लोग घरों से निकले वह आयोजन में पहुंचे और आज हम तीन माह से जो मेहनत कर रहे थे यह सब देखकर हमारी मेहनत सफल हुई और हमें बहुत खुशी हुई है कि लोग परिवार सहित पहुंचकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए वह आनंद उठाया। पैसा तो लोग लाखों खर्च करते हैं पर उसका सदुपयोग नहीं करते हैं दिखावा ज्यादा करते हैं और हमें दिखावा नहीं करना था लोगों को जोड़ना था अपनों से अपनी संस्कृति से भक्ति से जिसमें हम सफल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर, स्वागत एवं शाल ,श्रीफल ,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम समापन पक्ष अलग-अलग कैटेगरी में इनाम वितरण किया गया फर्स्ट प्राइस ग्रुप डांस का ईनाम “सिंध की शेरनी” टीम को मिला इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में रोशनी सिंधु संगम डांडिया धमाल के सभी सदस्यों एवं हमर संगवारी महिला सेवा समिति की सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा