सिंधी समाज की कुल देवी हिंगलाज माता है संतलाल सांई

श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा में चंद्र महोत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे आरंभ हुआ भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर पूज्य बहराणा साहब की अखंड ज्योत प्रजवलित करके की गई कार्यक्रम में गोंदिया से सुनील म्यूजिकल पार्टी कटनी से आकाश म्यूजिकल पार्टी भोपाल से प्रिया ज्ञानचंदानी सिंगर रीवा से विकास उदासी सिंगर अकोला से रवि भाई सिंगर के द्वारा भक्ति भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई चंद्र महोत्सव के साथ-साथ नवरात्रि का दूसरा दिन भी है इसलिए भगवान झूलेलाल की आराधना के साथ-साथ हिंगलाज माता के भी आराधना की गई वह
सभी सिंगरों ने एक से बढ़कर एक भक्ति भरे भजन गाए

पंखिड़ा ओ पंखिड़ा

इस गीत पर लोग रास गरबा करने लगे माता की भक्ति में डूब गए इस पावन अवसर पर संत लाल सांई जी ने अपनी अमृतवाणी में सभी भक्तजनों को चंद्र दिवस एवं नवरात्रि की बधाई दी व शुभकामनाएं दी

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें https://www.youtube.com/@machisfilmproduction/videos

सांई जी ने फरमाया कि आज का चंद्र दिवस अशु का चंद्र दिवस है भगवान झूलेलाल जब अपनी लीला पूरी करके अंतर ध्यान हो गए उसके बाद प्रथम चंद्र दिवस जो पड़ा व आज का ही चंद्र दिवस है जिसे अशु का चंद्र कहा जाता है इसका महत्व बहुत अधिक है क्योंकि एक तरफ नवरात्रि का पावन पर्व आरंभ हुआ है और दूसरी तरफ हमारा भगवान झूलेलाल का जन्म दिवस भी है भगवान झूलेलाल हमारे इष्ट देव हैं और हमारी कुल देवी हिंगलाज माता है इसका मंदिर सिंध प्रांत के पास में है जब भगवान झूलेलाल अंतर ध्यान हुए थे तब उन्होंने एक बात कही थी कि आप लोग चिंता ना करें मैं हमेशा जल और ज्योत में वास करूंगा जब भी आप श्रद्धा भक्ति से मुझे पुकारेंगे जल और ज्योत की पूजा अर्चना करेंगे तो आपके सारे दुख दर्द दूर हो जाएंगे और आज सभी भक्त 9 दिन तक माता की आराधना करते हैं पूजा अर्चना करते हैं इस तरह भगवान झूलेलाल की भी हमें पूजा अर्चना करनी चाहिए भले ही आप 24 घंटे में से 5 मिनट समय अपने इष्ट देव अपने कुल देवी माता के लिए निकाले
सच्चे मन से किसी की भी आप पूजा अर्चना करें भगवान की करें

वह व्यर्थ नहीं जाती है उसका फल जरुर मिलता है पर एक बात ध्यान रखें भाव सच्चा होना चाहिए वह अच्छा होना चाहिए तभी इसका फल आपको मिलेगा कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया बाबा गुरु मुख दास सेवा समिति के द्वारा आए हुए सभी कलाकारों का स्वागत व सम्मान किया गया आए हुए सभी भक्त जनों के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भंडारा ग्रहण किया पूज्य बहाराणा साहब को ढोल बाजे के साथ मंदिर से निकलकर तालाब पहुंचे यहां पर विधि विधान के साथ संतलाल सांई जी के द्वारा बहराणा साहब का विसर्जन किया गया
अखंड ज्योत को तराया गया आज के इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज की कार्यक्रम का आनंद लिया इस आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन बिलासपुर चक्कर भाटा बिल्हा भाटापारा रायपुर दुर्ग रायगढ़ से पहुंचे थे आज के इस आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा