सिंधी रास गरबा में लोगों ने धूम मचाई

वैसे तो देश भर में नवरात्रि के पावन अवसर पर जगह-जगह डांडिया, रास गरबा और माता का जागरण का आयोजन किया जाता है शहर हो चाहे गांव हो हर जगह अपने-अपने हिसाब से लोगों ने माता की आराधना की, भक्ति की व कार्यक्रम का आयोजन किया इसी कड़ी में बिलासपुर शहर से लगा हुआ क्षेत्र चकरभाटा में भी सिंधी समाज के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर सिंधी रास गरबा का आयोजन किया गया जिसका सफलतम तीसरा वर्ष था आयोजक विनोद चावला ,सुनील मल्घानी ने जानकारी देते बताया कि कार्यक्रम को छोटे से रूप में भव्य कार्यक्रम कैसे करना है उन्होंने यह कार्यक्रम करके दिखा दिया और लोगों को इतना अच्छा प्लेटफार्म दिया कि लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर पार्टिसिपेट किये कार्यक्रम भक्त कंवरराम सिंधी धर्मशाला चकरभाटा में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे माता के फोटो पर पुष्प अर्पण कर व दीप प्रज्वलित करके की गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी, पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाटा के अध्यक्ष रमेश फोटानी ,संत कंवर राम सिंधी धर्मशाला के अध्यक्ष अशोक छाबड़ा, पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी थे.

कार्यक्रम में अनेक ग्रुपों ने भाग लिया जो अलग-अलग वेशभूषा, अलग-अलग थीम लेकर पहुंचे थे बच्चे भी थे महिलाएं भी थी युवक भी थे यूवतिया भी थी सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जज के रूप में बिलासपुर से पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर महिला विंग की अध्यक्ष कविता मंगवानी, सिंधी कॉलोनी महिला विंग की अध्यक्ष सोनी बहरानी विशेष रूप से बिलासपुर से पहुंची थी व जज की भूमिका ईमानदारी से निभाई सभी ने अच्छा परफॉर्म किया बीच में लोगों को हंसाने के लिए मुंबई से जूनियर जॉनी लीवर भी पहुंचे थे उन्होंने अपने डॉलायग व अपनी अदाकारी से, अपने कई पुराने गीतों पर नृत्य से लोगों का मन मोह लिया कोरबा की मशहूर एंकर सिमरन कौर ने शानदार अपने एंकरिंग से सबका दिल जीत लिया अब वह वक्त आ गया जब जज का फैसला होने वाला था सब की धड़कनें तेज हो गई थी जज के लिए भी बड़ी परेशानी थी कि किसे प्रथम किसे द्वितीय पुरस्कृत किया जाए? क्योंकि सभी ने एक से बढ़कर एक परफॉर्म दिया था सूझबूझ के साथ अपना निर्णय लिया व प्रथम इनाम अमर ग्रुप को स्मृति चिन्ह एवं ₹11000 नगद दिया गया, द्वितीय इनाम जय श्री कृष्णा ग्रुप 7000 नगद व स्मृति चिह्न दिया गया तथा तृतीय इनाम आर एस ग्रुप को मिला ₹5100 नगद स्मृति प्रदान किया गया.कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया आए हुए सभी अतिथियों का शाल, श्री फल से सम्मान किया गया जीनमे प्रमुख है विनीता भावनानी, कविता मंगवानी, सोनी बहरानी, रमेश फोटानी, अशोक छाबड़ा, नंदलाल कुकरेजा जगदीश जज्ञासी, रमेश लाल पुनवानी, मनोहर मलघानी, रमेश लाल मगतानी ,अनिल मगतानी, हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा का भी शाल ,श्रीफल से सम्मान किया गया.आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में आयोजक विनोद चावला, सुनील मलघानी व उनके मित्र जनों व पंचायत के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा