रेलवे, पुलिस ग्राउंड में शैलेश तो अमर ने शास्त्री मैदान सरकंडा और चांटीडीह में किया रावण के पुतले का दहन

चुनावी माहौल अब लगा है गरमाने जब सब प्रत्याशी हो गए तेए एक तरफ नवरात्रि दशहरा उत्सव ओर दिवाली दुसरी तरफ चुनावी माहौल ऐसे में हर चीज त्यौहार में भी चुनावी असर दिखाई दे रहा है नवरात्रि में भी लोगों ने देखा अब दशहरा उत्सव में भी दिखाई दिया देश भर में दशहरा उत्सव बड़े ही हरसो उल्लास
के साथ के साथ मनाया गया इसी अवसर पर बिलासपुर में भी हर गली मोहल्ले में चोक चोराहे में रावण का पुतला दहन किया गया पर चर्चा होती है बड़े रावण की और खासकर पुलिस ग्राउंड लाल बहादुर शास्त्री स्कूल रेलवे मैदान एसीसीएल बस स्टैंड
इस बार पुलिस ग्राउंड में नगर निगम के द्वारा रावण दहन नहीं किया गया चुनाव आचार संहिता लगी हुई है इसलिए व्यापारी संगठनों के द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें कई व्यापारी संगठनों ने मिलकर इस आयोजन को किया इसके कार्यक्रम में नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेश पांडे उनकी धर्मपत्नी नीतू पांडे कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल विजय पांडे कई व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष और सदस्य एवं प्रमुख जन उपस्थित थे

प्रकाश गवलानी विनोद मेघानी अभिषेक विधानी नानकराम खाटूजा उमेश भावनानी अजय भीमनानी अविनाश आहूजा व बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत राम लक्ष्मण की जीवित की झाकी की पूजा अर्चना की गई सभी अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर व्यापारी संगठन के द्वारा स्वागत किया गया जोरदार आतिशबाजी की गई वह अंत समय वो घड़ी आ गई जब रावण दहन का समय हुआ शैलेश पांडे ने रावण दहन किया
इस बार रावण के पुतले के साथ-साथ ऑनलाइन खरीदारी का पुतला व्यापारी संगठनों के द्वारा दहन के लिए रखा गया था पुलिस के द्वारा निर्जात के तहत नशा रूपी रावण के पुतले का भी दहन के लिए रखा गया
व्यापारी संगठन ने आतिशबाजी में तो खर्चा खूब किया रावण के पुतले में ज्यादा खर्चा नहीं किया इसलिए 5 मिनट में ही जलकर राख हो गया हजारों की संख्या में बिलासपुर नगर आसपास के गांव से लोग पहुंचे थे रावण दहन कार्यक्रम में
बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है दशहरा उत्सव

हम हर साल रावण दहन करते हैं पर इसमें कई सारी ऐसी बातें हैं जो हमें अपने जीवन में उतारनी चाहिए हम रावण के पुतले को दहन करते हैं जो पाप का बुराई का प्रतीक है पर क्या हम अपने अंदर बैठे गलत विचारों का दहन करते हैं गलत कार्यों का दहन करते हैं गलत बातों का दहन करते हैं क्या हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के पद चिन्हों पर चलते हैं नहीं अगर हम उनके बताएं मार्ग पर चले वह अपने अंदर के गलत विचारों को खत्म कर दे तो राम राज्य अपने आप ही आ जाएगा रावण के दहन के साथ-साथ अपने अवगुणों का भी दहन करना चाहिए लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में भी रावण दहन का आयोजन किया गया इसके मुख्य अतिथि थे पूर्व मंत्री अमन अग्रवाल उन्होंने भी रावण दहन किया और लोगों से कहा कि हमें भगवान श्री राम के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए जिससे हमारा जीवन सुख मय शांति से गुजरे देश में भी शांति प्यार आपसी भाईचारा बना रहे हैं