सेवा एक नई पहल ग्रामीण शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत हर तीज त्यौहार को आदिवासी बहुल क्षेत्र में जाकर मनाती है इसी तारतम्य में संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा जी के नेतृत्व में संस्था की महिला सदस्याओ रूपल चांदवानी , सिमरन तलरेजा , किरण रूचंदानी , भारती जेठमलानी ने कोटा आश्रित 3 गावों फुलवारी पारा , करैया पारा और गोंड पारा में शारदेय महोत्सव मनाया ~
इस गरिमामय आयोजन में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा जी , वरिष्ठ समाज सेवी इंदर गुरबानी , राम हिंदूजा , विनीता चिमनानी , प्रिया हरियानी , भावना पोपटानी , रानी बग्गा , प्रीति पाहुजा व पूज्य सिंधी पंचायत राज किशोर नगर के भूतपूर्व अध्यक्ष सच्चानंद मंगलानी तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी आदि के सहयोग से उपस्थित ग्रामीणों में खेल कूद सामग्री , खिलौने , चाकलेट , वेफर्स विद्यालय को दरी , स्कूली बच्चो को शूज , महिला ब बुजुर्गो को शाल , कॉपी, पेन पेंसिल के साथ साथ स्व रोजगार के लिए सिलाई मशीन भी प्रदत्त की गई।