रीवा| मध्य प्रदेश में आज नामांकन का आखरी दिन था ऐसे में सभी दलों के नेता आज रीवा के कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान आज हिमालय की घनी पहाड़ियों के बीच कड़ी तपस्या करने वाले बाबा शुशील सत्य महराज ने अपना नामांकन दाखिल किया बाबा ने कहा की मैं सत्य की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरा हूं रीवा में विकास के जगह सिर्फ और सिर्फ विनाश हुआ है इसी के खिलाफ हमारी लड़ाई है. यह लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है इसी को लेकर हमने अपना नामांकन दाखिल किया है