रायपुर : संत कंवरराम नगर (कतोरातालाब) युवा परिषद् के अध्यक्ष अवम संत कंवरराम सेवा समिति के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एवं महासचिव अजय वलेचा ने बताया कि 1 नवम्बर मंगलवार को अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी के शहादत दिवस पर संत कंवरराम नगर (कतोरातालाब) स्थित संत कंवरराम चौक ठीक रात्रि 9:30 बजे महाआरती 84 दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं ठीक रात्रि 10 बजे 2 मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि दी जायेगी।