जन भावनाओं की कदर करते हुए मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं, आम जनता का मिल रहा है भारी जन समर्थन – अजीत कुकरेजा।

विजय दुसेजा/बिलासपुर/रायपुर : प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा जो चर्चा हो रही है उसमें एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्रउत्तर रायपुर भी शामिल है। वैसे तो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में एक से एक धुरंधर बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं पर अभी सबकी नज़रें व चर्चा का केंद्र जो बना हुआ है वह रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र। वैसे तो यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा है पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के ही दो बार के पार्षद रहे कर्मठ युवा कार्यकर्ता अजीत कुकरेजा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक कर चुनाव मैदान में उतर गए हैं जिस तरह आखिरी दिन उन्होंने नामांकन भरा वह नामांकन रैली में जन सैलाब उमड़ पड़ा उसे देखकर बड़े से बड़े नेता, एवं प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी भी हैरान, परेशान हो गए है। नामांकन भरने के बाद पहली बार उनसे खास बातचीत चुनाव मुद्दे पर करने पहुंचे बिलासपुर से हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा एवं संपादक अनिल शुक्ला , के साथ रायपुर की ब्यूरो चीफ रोमा वाधवानी ‌
अजीत ने हर सवाल का जवाब बड़े ही सरलता, शालीनता के साथ और पूरे जोश एवं आत्म विश्वास के साथ दिया। उन्होंने बताया कि 40 सालों से हमारा परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है दो बार में पार्षद रहा हूं पार्टी की निस्वार्थ सेवा की है 2018 में भी विधानसभा चुनाव में मेरा नाम सबसे आगे था टिकट के लिए और मुझे विश्वास भी था कि मुझे टिकट मिलेगी पर कहीं ना कहीं पार्टी ने मेरा नाम काटकर दूसरे व्यक्ति को टिकट दे दी इस बार भी मेरा नाम सबसे ऊपर चल रहा था पर इस बार भी 2018 की तरह मेरे नाम को काट दिया गया वह वर्तमान विधायक को टिकट दी गई जबकि उनका बहुत विरोध हो रहा है कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी वह काम नहीं कर पाए हैं और मैं एक पार्षद रहते हुए भी अपने वार्ड के साथ-साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में काम किया है लोगों के बीच में रहा हूं लोगों के सुख दुख में साथ खड़ा रहा हूं आज जो मैं चुनाव लड़ रहा हूं वह जन भावनाओं की कदर करते हुए लड़ रहा हूं जनता चाहती है कि मैं चुनाव लडू जनता का प्यार है विश्वास है जो नामांकन रैली में जन सैलाब उमड़ा इसमें हर समाज के लोग बड़ी संख्या में आकर रैली में शामिल हुए।

सभी धर्म एवं समाज के लोग भारी संख्या में स्वेच्छा से खुद ब खुद आए और नामांकन रैली में एक जन सैलाब उमड़ पड़ा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव में एक नया इतिहास बनेगा। और उन लोगों को आम जनता सबक सिखाएगी जो झूठे वादे करते हैं जनता को मूर्ख समझते हैं। मैं जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद सारे विकास के कार्य कराऊंगा जो जो विधानसभा क्षेत्र में कमियां है उन्हें आम जनता से सलाह करके उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास करूंगा। श्री कुकरेजा ने आगे कहा कि मैं नेता नहीं हूं जनता का सेवक हूं मैं यहां पैसा कमाने नहीं आया हूं सेवा करने आया हूं पार्षद रहते हुए जो मैंने कार्य किए हैं वह जनता ने देखे हैं वार्ड के लोगों ने देखा है विधानसभा के लोगों ने देखा है । इसलिए आम जनता मुझे इतना प्यार करते हैं। वह चाहते हैं कि मैं विधायक बनकर जनता की सेवा करूं इसीलिए मैंने सभी के प्यार आशीर्वाद को सर्वोपरि मानकर मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा। पार्टी को नेता चाहिए कार्यकर्ता नहीं चाहिए अगर कार्यकर्ता चाहिए होते तो आज यह हालत नहीं होती पार्टी में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान नहीं होना ही पार्टी को कहीं ना कहीं नुकसान उठाना पड़ेगा। मुझे सभी काआशीर्वाद मिल रहा है सभी की दुआएं हैं मेरे साथ। मैं यह चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि जनता खुद चुनाव लड़ रही है मैं तो सिर्फ एक चेहरा हूं। जनता ने मुझे आगे रखा है। मुझे विश्वास है सभी के मान सम्मान की जीत होगी समस्त सिन्धी समाज, के साथ मुझे अन्य सभी समाजों का मुझे आशीर्वाद और प्यार भी मिल रहा है।