सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा आज अमर बलिदानी संत कंवर राम साहिब के 84 वे बलिदान दिवस पर भाई वरियाराम दरबार के प्रमुख अमर लाल वाधवानी के सानिध्य में अरदास कर विश्व शांति व सद्भाव की कामना करते हुए कड़ाह प्रसाद का वितरण किया गया ~ ज्ञातव्य है कि संत कंवर राम साहिब बचपन में गली गली में कोसा कुहर (गरम उबले चने) बेचते हुए लोक गीत गाते गाते शांति सद्भावना की अलख जगाते बड़े हुए `~
पुण्यात्मा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिपेक्ष्य में संत कंवर राम साहिब के पद चिन्हों के अनुसरण से ही शांति व सदभाव की संभावना सम्भव है ~
उपस्थित भक्त गण कैलाश श्यामनानी , पत्रकार हरिकिशन गंगवानी , रूपल चांदवानी , भावना पोपटानी , निधि शुक्ला व नवीन मोटवानी , वरिष्ठ समाज सेवी मोहन जसवानी तथा संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी के प्रति इस गरिमा मय आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी के युवा अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने कहा कि शहादत का पूर्व अनुमान होते हुए भी विधर्मियो को अपने कार्य में सफल होने की आशीर्वाद देने वाले इस अमर बलिदानी की गाथा सिंधी समाज की स्मृतियों में सदा सर्वदा अक्षुण्ण रहेगी।