दिल्ली से आए आम आदमी पार्टी के विधायक एवंआम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी जसबीर सिंह जी ने लिया संत सांई लालदास जी से आशीर्वाद!!

आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जसबीर सिंह व बुरारी दिल्ली विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा जी ने झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा पहुंच कर साईं झूलेलाल जी की पूजा अर्चना एवं माथा टेक कर सांई झूलेलाल जी से छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं देश वासीयों के लिए सुख शांति उन्नति प्रगति के लिए प्रार्थना की तथा संत सांई‌ लालदास जी से शाल पहनाकर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया। संत सांई लालदास जी ने भी आए हुए अतिथियों का पखर पहनकर आशीर्वाद दिया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए जसबीर सिंह जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता दोनों पार्टियों से अब उब चुकी है दोनों पार्टियों को बराबर मौका मिला है जब से छत्तीसगढ़ बना है सन् 2000 से जिसमें 15 साल भाजपा 8 साल कांग्रेस ने राज किया पर दोनों पार्टीयों ने विकास के नाम पर सिर्फ विनाश किया है और अपनी तिजोरियां भरी है बिल्हा विधानसभा क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है आप इसी झूलेलाल नगर चक्करभाटा को देख लीजिए यहां के सडकों को देखिए यहां के वार्ड देखिए जगह-जगह कचरा गंदगी फैली पड़ी है यहां के तालाब को देखिए जबकि इतना बड़ा यहां पर सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल का भव्य मंदिर है। इस नगर को स्वर्ग जैसा सुंदर होना चाहिए साफ सुथरा होना चाहिए जहां पर देश भर के सर्व समाज के लोग आते हैं श्रद्धा से मंदिर में माथा टेकते हैं ऐसी जगह का विकास नहीं हुआ है तो आप खुद सोच लीजिए कि पूरे क्षेत्र का विकास कैसे हुआ होगा गांव की हालत तो और भी खराब है 15 साल भाजपा का शासन रहा खुद वर्तमान विधायक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष भी रहे। केंद्र में अभी भी उनकी सरकार है

लोकसभा के सांसद भी उनके पार्टी के हैं फिर भी विकास नहीं कर पाए जनता का काम नहीं हो पाया है क्यों इसका कारण एक ही है इच्छा शक्ति वह जनता से जुड़ाव नहीं होना जब तक आप जनता से जुड़ोगे नहीं उनकी मूलभूत सुविधाओं,परेशानियों को समझोगे नहीं उसको दूर कैसे करोगे एक गरीब दूसरे गरीब को ही समझ सकता है इन सब बातों को आम आदमी पार्टी ने समझा है और अपने घोषणा पत्र में इन्हें शामिल भी किया है निम्न वर्ग, मध्य वर्ग से लेकर उच्च वर्ग के लोगों के लिए कुछ ना कुछ अपनी घोषणा पत्र में लिखा है बुजुर्गों को तीर्थ धाम यात्रा कराएंगे सरकारी कर्मचारियों को भी स्थाई नौकरी मिलेगी बेरोजगारी भत्ता मिलेगा 18 साल से ऊपर महिलाओं को भी भत्ता मिलेगा गरीबों को मुक्त शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनेगा हर आम आदमी का काम बगैर पैसा दिए वह समय पर होगा पूरे छत्तीसगढ़ को साफ सुथरा हरा भरा बनाएंगे 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी किसानों आदिवासियों के लिए भी कार्य योजना बनाई गई है अन्य राजनीतिक पार्टी विकास के नाम पर विनाश किया भोली भाली छत्तीसगढ़ की जनता को लूटा है पर आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं करेगी इस बात की भी गारंटी है जहां-जहां हम जा रहे हैं वहां हमें हर समाज का और सभी वर्ग के लोगों का प्यार आशीर्वाद मिल रहा है यह घड़ी बदलाव की है और बदलाव होकर रहेगा नतीजा चौकाने वाले होंगे जनता का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ है और उनका प्यार विश्वास हमें मिल रहा है। हमें पूरा भरोसा है की जनता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने मत का उपयोग करेगी और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए खुशी के लिए हमें अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनायेगी।