सुहिणी सोच के करवा चौथ उत्सव में माही किंगरानी को करवा क्वीन अवार्ड।

सुहिणी सोच संस्था का करवा चौथ उत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। शाम 5 बजे से वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड नीलम में यह कार्यक्रम गायत्री मंत्र के उच्चारण से आरंभ हुआ।इसके उपरांत करवा चौथ की पूजा रंजीत ठक्कर द्वारा पूरी विधि विधान से वहा उपस्थित सुहागिनों से पूरी की गई। संस्था के द्वारा प्रोग्राम में कई आकर्षक गेम और अवार्ड रखे गए जेसे रैंप वॉक, फैशन शो, तंबोला ,कपल गेम ।रैंप वॉक वा फैशन शो मे अलग अलग कैटेगरी जेसे बेस्ट महंदी ,बेस्ट वॉक, बेस्ट सोलह श्रृंगार के आधार पर वहा उपस्थित जजेस के द्वारा चयन किया गया। जज के रूप में रूबी राजपाल और आशिमा खुशलानी को आमंत्रित किया गया जिन्होंने अपना जजमेंट कर बेस्ट सोलह श्रृंगार नेहा भटनागर,बेस्ट अटायर नवनीत कौर,बेस्ट वॉक मेघासिंह ठाकुर, बेस्ट मेंहदी पल्लवी चिम्नानी को मिला ।इन सभी कैटेगरी में जो बेस्ट था उसे करवा क्वीन का खिताब दिया गया जो थी माही किंगरानी जिन्हे क्राउन वा डायमंड रिंग से नवाजा गया जिनकी प्रायोजक डीटीसी कंपनी की ऑनर डिंपल खट्टर है।बेस्ट थाली डेकोरेशन का अवार्ड मानवी गुड़वानी को मिला।

तंबोला में पहला पुरस्कार कृतिका आडवाणी को डायमंड पेंडेंट,दूसरा पुरस्कार प्रीत रिझवानी को डायमंड रिंग और तीसरा रिया जयसिंघानी को गोल्ड कॉइन अतिथियों के द्वारा दिया गया।अतिथियों एवम प्रायोजको का सम्मान मोमेटो दे कर किया गया। विशेष अतिथि के रूप में मीनाक्षी टुटेजा और पंकज सेतपाल जी को आमंत्रित किया गया।इस कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्य अपने परिवार सहित शामिल हुए।कार्यक्रम के अंत में सचिव दीक्षा बुधवानी ने अपना धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस प्रोग्राम के मेंटोर भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चेतन तरवानी है।प्रोग्राम में संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी, अध्यक्ष करिश्मा कमलानी पूर्व अध्यक्ष विद्या गंगवानी तथा कार्यक्रम की निर्देशक माही बुलानी,पल्लवी चिमनानी,कशिश गोवानी, सिया जसवानी,हेमा जेठानी,आरती कोडवानी,काव्य धनवानी आदि सब अपने परिवार जनों के साथ शामिल हुए। यह जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी आरती मयानी द्वारा दी गई।