झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों को दीपावली के अवसर पर नए कपड़े एवम स्नैक्स के पैकेट निशुल्क वितरित किए ।

रायपुर की सामाजिक संस्था एक पहल “और” ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते शहर की चारों तरफ फैली हुई झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों को दीपावली के अवसर पर नए कपड़े एवम स्नैक्स के पैकेट निशुल्क वितरित किए । दीपावली के अवसर पर नए कपड़े देखकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देख कर संस्था के सदस्यो का चेहरा भी खुशी से चमक उठा था।
आमतौर पर लोगो के द्वारा हमेशा घर में रखे हुए पुराने कपड़े बांटे जाते है,परंतु इस संस्था एक पहल “और” ने अपनी एक नई सोच लेकर आगे बढ़ी ।रायपुर शहर के दुकानदारों के सहयोग से उसने नि:शुल्क नए कपड़े लेकर इन बच्चो में भी निशुल्क वितरित किए। संस्था एक पहल “और” इस पुनीत कार्य के लिए अपने सहयोगियों दुकानदारों को धन्यवाद देती है,एवम भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग करने की विनती करती है ।