कोई डूबे भवसागर में तो सत्संग हि किनारा होता है पर वह सत्संग भी तब मिलता है हमको जब मुरली वाले का इशारा होता है,,,बलराम भैया

हरि प्रबोधनी (देव उठनी ) एकादशी के पावन अवसर पर भक्त कंवर राम सिंधी धर्मशाला चक्कर भाटा में बाबा आनंद राम दरबार के संत साई कृष्ण दास, एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा सत्संग कीर्तन की अमृत वर्षा करके साध संगत को निहाल किया सत्संग रात्रि 9:00 बजे आरंभ हुआ 12 बजे समापन हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत राधा रानी भगवान श्री कृष्ण एवं बाबा भगत राम जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रजवलित करके की गई सत्संग में साई कृष्ण दास जी के द्वारा देवउठनी एकादशी के महत्व को बताया एकादशी तो हर 15 दिन में आती है पर आज की जो एकादशी है साल में एक बार आती है इसमें माता तुलसी जी और शालिग्राम जी का विवाह होता है इसके बाद ही शुभ कार्य आरंभ होते हैं वह लोग अपने-अपने घरों में बच्चों का शुभ विवाह वह अन्य कार्यक्रम का आयोजन करते हैं आज की एकादशी का उपवास भक्तजन रखते हैं श्रद्धा से पूजा अर्चना करते हैं तो उसको पूरे साल भर की एकादशियों का फल प्राप्त होता है और आप सभी साध संगत बड़े भाग्यशाली हैं कि आप आज की एकादशी का सत्संग का लाभ प्राप्त कर रहे हैं सत्संग को श्रवण कर रहे हैं इसे अपने जीवन में उतरना भी है तभी आपको इसका लाभ मिलेगा अपनी अमृतवाणी में कई भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा सत्संग की महिमा बताई की
कोई अगर डूबे सागर में तो बेड़ा हि किनारा होता है कोई डूबे भवसागर में तो
सत्संग ही किनारा होता है पर वह सत्संग भी तब मिलता है हमको जब मुरली वाले का इशारा होता है

इस पृथ्वी पर इस धरती पर बड़े से बड़े भगवान देवी देवता भी तरसते हैं जन्म लेने के लिए और सत्संग सुनने के लिए लोग कहते हैं स्वर्ग और नरक ऊपर है पर हकीकत में वह आपको यही मिल जाएंगे अगर आप भक्ति करोगे सिमरन करोगे अपने आप को प्रभु को अर्पण करोगे तो स्वर्ग आपको दिखाई देगा और अगर आप छल कपट पाप झूठ फरेब धोखा बेईमानी गलत कार्य यह सब करोगे तो आपको नरक दिखाई देगा यह सब आपके कर्मों पर निर्भर है जिस तरह विद्यार्थी स्कूल जाता है सामने मैडम पडाती है उसका ध्यान अगर पढ़ाई में नहीं है दूसरे जगह पर है तो उसका स्कूल जाना व्यर्थ है फिर वह परीक्षा में फेल हो जाएगा इस तरह आप अगर सत्संग में आते हैं और आपका ध्यान कहीं और है और सामने संत बैठे हैं सत्संग कर रहे हैं उसे आप नहीं सुन रहे हो तो उसका लाभ आपको नहीं मिलेगा सत्संग में आना ही सिर्फ काफी नहीं है जब तक आप सत्संग को श्रवण नहीं करेंगे और उस पर अमल नहीं करेंगे तब तक सत्संग का लाभ आपको नहीं मिलेगा जैसे मक्खन निकालने के लिए दही को विलोते हैं तब मक्खन निकलता है इस तरह जब आप सत्संग को सुनोगे वह उसे अपने अंदर में ग्रहण करोगे उस पर अमल करोगे तब तब आपको भी प्रभु का प्रसाद मक्खन मिलेगा अपनी मधुर वाणी में बलराम भैया जी के द्वारा कई भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे ईस अवसर पर

बलोदा बाजार के श्री शुक्ला परिवार से महाराज जी भी विशेष रूप से पधारे थे और साध संगत को आशीष वचन देकर निहाल किया
कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पललव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया इस पावन अवसर पर बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे जी व बिलहा नगर के विधायक धरमलाल कौशिक जी भी पहुंचे वह सत्संग का आनंद लिया एवं सांई जी का बलराम भैया जी का स्वागत किया सांई जी ने भी छाल ओढ़ाकर शैलेश पांडे जी व
धर्म लाल कोशिक जी का सम्मान किया आशीर्वाद दिया
आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन बिलासपुर चकरभाठा बिल्हा कोरबा रायपुर भाटापारा क्षेत्र से आए थे आज के इस आयोजन को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति चक्कर भाटा एवं बिलासपुर कोरबा रायपुर भिलाई के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा