गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर भाईपी सिंधी पंचायत सकरी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर भाईपी सिंधी पंचायत सकरी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सुबह प्रभात फेरी निकाली गई।
परम पूज्य भाईपी पंचायत के तत्वाधान में आयोजित गुरु नानक जयंती का कार्यक्रम रामा लाइफ सिटी के क्लब हाउस में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गुरु नानक देव जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा जप जी का पाठ सिंधी बोली में किया गया। उसके बाद सुखमनी का पाठ भी किया गया।

बच्चों द्वारा गुरु नानक देव जी के साखी पर एक मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया गया। महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों एवम महीलाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का समापन बड़े धूमधाम से आरती एवं अरदास से किया गया। इसके बाद प्रसाद एवं लंगर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में शामिल होकर सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भाईपी पंचायत के अध्यक्ष श्री पी एन खत्री, उपाध्यक्ष किशोर मोटवानी, सचिव दिनेश माधवानी, कोषाध्यक्ष राजकुमार दरयानी, संजय बोडानी, संतोष निहलानी एवं संरक्षक मोतीराम माखीजा, अनिल रावलानी , श्रीमती सुनीता खत्री एवं पूनम सवानी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर राज कुमार गेरा, डी डी पोपटानी, एच एन चौधरी, डा मुकेश वलेचा , राजेश सवानी आदि उपस्थित थे।