आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई परीक्षा शुल्क को लेकर विश्वविद्यालय अंतर्गत कई महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर घेराव कर विरोध किया, ज्ञात हो की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एका एक 25 से 30% तक छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क में वृद्धि की है जिससे छात्र-छात्राएं परेशान है, छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह राजपूत ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा अन्याय पूर्ण रूप से एक बार में ही अधिक वृद्धि की है जो हिसाब से कम की जानी थी, जो कि पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा 20% तक की गई है उपस्थित अधिकारियों ने इसे 25% तक ही बढे होने की बात कही लेकिन छात्रों ने रिसिप्ट दिखाया कि उसमें 25% से भी अधिक वृद्धि की गई है, अधिकारियों ने कार्य परिषद का और हमारे क्षेत्र अधिकार में न होने का हवाला दिया तो सभी छात्र-छात्राएं नाराज होकर धरने पर बैठ गए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को डराने को लेकर पुलिस बल की आजमाइस भी की लेकिन सभी छात्र छात्राएं डटे रहे, अंत में निर्णय हुआ की जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा फीस में 25% से अधिक वृद्धि हो गई है उनका सेटलमेंट किया जाएगा तथा 25% तक वृद्धि वाले विषयों पर आला अधिकारी, छात्र प्रतिनिधियों व अभिभावकों के साथ मिलकर उस पर पुनः विचार किया जाएगा, इस दौरान सूर्या शर्मा, राहुल राजपूत,अखिल,स्वप्निल,निखिल,नीरज,यश, विपिन,पंकज , दीपक, अंकित,श्रुति, रोशन,आयुष, प्रदुम, अंजली, सुहानी, अदिति, सुप्रीत, यशवंत साथ विभिन्न महाविद्यालय से छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।