पूज्य कंधकोट सिंधी पंचायत रायपुर द्वारा कंधकोट प्रीमियर लीग 12 का आयोजन 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सुभाष स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ श्री भोजराज मंधान,श्री भीष्म लाल किंगरानी, जी द्वारा किया गया 9 टीमों के 108 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे से प्रत्येक टीम दो दो मैच खेलकर जीतने वाली 6 टीमों ने रविवार क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमे प्रत्येक टीम ने पुनः दो दो मैच खेलने के बाद 4 टीम सेमी फाइनल पहुंची जिसमे से बाबू मंधानी टीम के मालिक अजंता पेपर और राहुल तलरेजा टीम के मालिक श्री नरेश तलरेजा के बीच खेला गया राहुल नरेश तलरेजा ने यह फाइनल मैच जीतकर 12वें केपीएल में अपना नाम दर्ज किया जिनको 15000 नकद विजेट टीम ट्राफी के साथ और उपविजेता टीम को 10000 नकद इनाम अध्यक्ष मुखी श्री सर्वानंद मंधान द्वारा दिया गया
पूज्य कंधकोट सिंधी पंचायत रायपुर की युवाविंग के प्रत्येक सदस्य ने सेवा दी और यह आयोजन बहुत शानदार सफल और आनंदमय हुआ केपीएल कमेटी में श्री अजीत जोधवानी,श्री पवन चिमनानी, श्री जवाहरलाल ठारानी,श्री संदीप थौरानी,श्री अतुल किंगरानी,श्री विनोद थारानी,श्री विशाल चिमनानी, श्री नरेंदर दासवानी, करन मनोहर नवलानी, करन सुनील नवलानी सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए इस सफल कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत बधाई