भोपाल – 22 जनवरी 2024 को जब भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन समारोह होगा उसे दिन हर हिंदू अपने घर में दीपावली मनाएगा इस कड़ी में द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदू हेल्पलाइन के पदाधिकारी ने लोगों से निवेदन किया है कि जैसे हम अपने घरों में दीप जलाएंगे अपने घरों को जगमग करेंगे मिठाइयां बाटेंगे उसी कड़ी में हमें अपने घरों में अपने प्रतिष्ठानों में दुकानों में भगवान श्री राम का झंडा भी लहराना है और जैसे हम कार्ड या मिठाइयां बांटते हैं और एक दूसरे को उपहार में देते हैं इसी तरह हमें भगवान श्री राम का भगवान ध्वज अपने मित्रों को जरूरतमंद परिवारों को तोहफे में देना है और बांटना है ताकि हर घर भगवान श्री राम का ध्वज लहराऐ और इस ऐतिहासिक दिन को और यादगार बनाया जाए इसी के साथ अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने बताया कि हमारे द्वारा लोगों को निशुल्क भगवा भगवान श्री राम हनुमान जी के झंडे वितरण किए जाएंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगों को मैसेज किए जाएंगे
की भगवान राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन के दिन 22 जनवरी जिस दिन हम दीपावली मना रहे हैं उसे दिन अपने घरों में भगवान श्री राम का झंडा जरूर लगाए भगवान श्री राम की प्रतिमा के आगे पूजा अर्चना करें और हमारा सभी से आग्रह भी है कि आप भी इस ऐतिहासिक पाल को और ऐतिहासिक बनाने में हमारे साथ इस अभियान में जुड़े और हर घर भगवान श्री राम का ध्वज 22 जनवरी 2024 के दिन जरूर लहराऐ, ध्वज को उपहार स्वरूप भेट करे।
आज के इस आह्वान के अवसर पर द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद हिन्दू हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, सचिव मुन्ना, प्रकाश तनवानी, आडतानी, अननू मेघानी, सुन्दर लाल आडतानी, गननू मेघानी, सुरेश चादवानी, कैलाश साधवानी, जितेश सदारंगानी, गणेश पुरीया, हरीश कुमार लालवानी, रमेश किशनानी आदी मौजूद रहे।